Hindi

Belly Chain Design हर आउटफिट को बनाएगा खास, जींस हो या साड़ी

Hindi

गोल्ड बेली चेन

गोल्ड बेली चेन आज भी सबसे क्लासिक ऑप्शन है, यह न केवल ब्राइडल आउटफिट के साथ रॉयल लुक देता है, बल्कि इसे साड़ी या लहंगे के साथ भी बड़ी शान से पहना जा सकता हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

डायमंड बेली चेन

डायमंड से जड़ी हुई बेली चेन खासतौर पर रेड कारपेट या हाई-फैशन पार्टी के लिए एक शानदार चॉइस मानी चाती है। यह बेहद ग्लैमरस और लग्जरी लुक देती है। इसे किसी भी आउटफिट के साथ पहन सकते है

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्वर बेली चेन

सिल्वर बेली चेन आजकल युवाओं में बेहद पसंद किया जा रहा है। यह न केवल वेस्टर्न ड्रेस के साथ स्मार्ट लुक देता है, बल्कि एथनिक लुक में भी परफेक्ट ब्लेंड देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल बेली चेन

अगर आप ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं तो पर्ल बेली चेन आपके लिए बेस्ट ऑपशन है। इसकी सॉफ्ट फिनिशिंग और सफेद मोती आपको एलिगेंट और सटल लुक देंगा।

Image credits: pinterest
Hindi

चेन लिंक स्टाइल

चेन लिंक वाला डिजाइन उन लोगों के लिए है जो सिंप्लिसिटी में रहकर स्टेटमेंट बनाना चाहते हैं। इसे खासकर क्रॉप टॉप या स्विमवियर के साथ यह बहुत ही ट्रेंडी लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टोन स्टडेड बेली चेन

इस डिजाइन में लगे स्टोन्स इसे पार्टीवेयर और डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। आप चाहें तो अपने आउटफिट से मैच करके स्टोन कलर्स कस्टमाइज करा सकते हैं।

Image credits: pinterest

Mother's Day पर मां मनाएंगी जश्न ! गिफ्ट करें Gold Huggie Earrings

सोना+चांदी हुआ पुराना, Crystal Earring बढ़ाएगी चेहरे की रौनक

Gold Ring देख इतराएंगी भाभी ! 20 हजार तक में चुनें ये 8 Design

Gold Bangles संग करें बहू का शाही स्वागत ! देखें फैंसी+New Designs