Belly Chain Design हर आउटफिट को बनाएगा खास, जींस हो या साड़ी
jewellery May 02 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
गोल्ड बेली चेन
गोल्ड बेली चेन आज भी सबसे क्लासिक ऑप्शन है, यह न केवल ब्राइडल आउटफिट के साथ रॉयल लुक देता है, बल्कि इसे साड़ी या लहंगे के साथ भी बड़ी शान से पहना जा सकता हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
डायमंड बेली चेन
डायमंड से जड़ी हुई बेली चेन खासतौर पर रेड कारपेट या हाई-फैशन पार्टी के लिए एक शानदार चॉइस मानी चाती है। यह बेहद ग्लैमरस और लग्जरी लुक देती है। इसे किसी भी आउटफिट के साथ पहन सकते है
Image credits: pinterest
Hindi
सिल्वर बेली चेन
सिल्वर बेली चेन आजकल युवाओं में बेहद पसंद किया जा रहा है। यह न केवल वेस्टर्न ड्रेस के साथ स्मार्ट लुक देता है, बल्कि एथनिक लुक में भी परफेक्ट ब्लेंड देता है।
Image credits: pinterest
Hindi
पर्ल बेली चेन
अगर आप ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं तो पर्ल बेली चेन आपके लिए बेस्ट ऑपशन है। इसकी सॉफ्ट फिनिशिंग और सफेद मोती आपको एलिगेंट और सटल लुक देंगा।
Image credits: pinterest
Hindi
चेन लिंक स्टाइल
चेन लिंक वाला डिजाइन उन लोगों के लिए है जो सिंप्लिसिटी में रहकर स्टेटमेंट बनाना चाहते हैं। इसे खासकर क्रॉप टॉप या स्विमवियर के साथ यह बहुत ही ट्रेंडी लुक देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
स्टोन स्टडेड बेली चेन
इस डिजाइन में लगे स्टोन्स इसे पार्टीवेयर और डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। आप चाहें तो अपने आउटफिट से मैच करके स्टोन कलर्स कस्टमाइज करा सकते हैं।