Hindi

Gold की महंगाई से क्यों रोना? 300 में खरीदें 8 फैंसी इयररिंग्स

Hindi

लॉन्ग कुंदन एंड पर्ल वर्क इयररिंग्स

शादी के दिन लहंगा या साड़ी के साथ आप इस तरह के खूबसूरत आर्टिफिशियल इयररिंग्स ट्राई कर सकीत हैं। लॉन्ग इयररिंग्स में कुंदन और पर्ल का सुंदर काम किया या है। इसे पहनकर रूप निखर जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

कुंदन वर्क फ्लावर लॉन्ग इयररिंग्स

सूट या फिर लहंगा पर आप इस तरह की सुंदर इयररिंग्स पहन सकीत हैं। कुंदन वर्क फ्लावर कट लॉन्ग इयररिंग्स के कई पैटर्न आपको मिल जाएंगे। 300-500 के अंदर सेम डिजाइन मिलेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी पिंक स्टोन झुमका

गोल्ड प्लेटेड झुमका में पिंक बिग साइज स्टोन बहुत प्यारा लग रहा है। झुमका के नीचे भी पिंक मोती लगाया गया है। इस तरह का झुमका लहंगा या साड़ी पर सुंदर लगेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी चांदबाली इयररिंग्स

ग्रीन और व्हाइट मोती से सजे चांदबाली डिजाइन हर लड़की को पहनना पसंद है। शादी या फिर पर्व त्योहार में आप भी एथनिक ड्रेस के साथ इस तरह की इयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

एडी नग एंड पर्ल डबल मंजिल इयररिंग्स

इस यूनिक इयररिंग्स को देखकर किसी का भी मन खरीदने को मचल उठेगा। गोल्ड की कमी को इस तरह की इयररिंग्स पूरी कर देती है। नग और मोती से सजे इस इयररिंग्स को आप कम कमीत में ले सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टार फिश इयररिंग्स

ऑफिस गोइंग गर्ल इस तरह की इयररिंग्स डेली यूज में पहन सकती हैं। वेस्टर्न या फिर एथनिक आउटफिट के साथ स्टारफिश गोल्ड इयररिंग्स आपको एलिगेंट लुक देने में हेल्प करेंगी।

Image credits: pinterest

Belly Chain Design हर आउटफिट को बनाएगा खास, जींस हो या साड़ी

Mother's Day पर मां मनाएंगी जश्न ! गिफ्ट करें Gold Huggie Earrings

सोना+चांदी हुआ पुराना, Crystal Earring बढ़ाएगी चेहरे की रौनक

Gold Ring देख इतराएंगी भाभी ! 20 हजार तक में चुनें ये 8 Design