Mother's Day पर सुई धागा नहीं गिफ्ट करें Long Gold Earrings
jewellery May 04 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
लॉन्ग डैंगलर इयररिंग्स
Mother's Day के लिए गिफ्ट की तलाश है। तो इस बार मम्मी को कुछ नया दिलाते हुए लॉन्ग डैंगलर इयररिंग्स तोहफे में दे। ये सुईधागा इयररिंग्स से ज्यादा स्टाइलिश और भड़कीले लगते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लॉन्ग गोल्ड इयररिंग्स डिजाइन
झुमकी स्टाइल ये लॉन्ग इयररिंग्स मम्मी के ऊपर ज्यादा अच्छे लगेंगे। यहां तक झुमकी की कई लेयर हैं लेकिन बजट और च्वाइज के अनुसार ऐसी डिजाइन 4-5 ग्राम में भी बनवाई जा सकती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मयूर डिजाइन गोल्ड इयररिंग्स
मयूर की तर्ज पर ये लटकन वाले डैंगलर इयररिंग्स पहन मम्मी फूली नहीं समाएंगी। आजकल ये बहुत पंसद किये जा रहे हैं। आप भी मम्मी को कुछ यूनिक गिफ्ट देना चाह रहे हैं तो इसे खरीदें।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल गोल्ड इयररिंग्स
सुईधागा चेन स्टाइल ये फ्लोरल गोल्ड इयररिंग्स हल्के होकर भी भड़कीला लुक देते हैं। यहां पर डबल चेन पर इसे बनाया गया है। डेलीवियर के लिए इयररिंग्स चाहिए तो वन चेन पर कस्टमाइज कराएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
चेन गोल्ड इयररिंग्स
स्टड विद चेन लॉन्ग इयररिंग्स फैशन+मजबूती देता है।5-6 ग्राम सोने का बजट है तो फिर टेंशन लेने की बात ही नहीं है। इसे पहन अम्मा बहुत प्यारी लगेंगी। सुनार के यहां ये आराम से मिल जाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
न्यू डिजाइन लॉन्ग गोल्ड इयररिंग्स
हार्ट शेप लटकन वाले लंबे सोने के इयररिंग्स बहुत शानदार लुक देते हैं। इसे मैरिड-यंग हर कोई कैरी कर सकता है। यदि आप कुछ यूनिक पहनना चाहती हैं तो इससे बढ़िया ऑप्शन नहीं मिलेगा।