Hindi

मदर्स डे पर गिफ्ट करें 2k तक Gold Nose Pin, डिजाइन देख मां चूमेगी माथा

Hindi

स्टोन स्टड फ्लावर डिजाइन गोल्ड नोज पिन

मदर्स डे पर अगर आप भी अपनी मां को थैक्यूं कहना चाहिए, या कम बजट में ही सरप्राइज गिफ्ट करना चाहते हैं, तो नोज पिन बेस्ट ऑपशन है। आप यहां से उनके लिए खूबसूरत डिजाइन चुन सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कलरफुल गोल्ड नोज पिन

अगर आपकी मम्मी को कलरफुल नोज पिन पसंद आते हैं, तो आप उनके लिए ऐसे नोज पिन खरीद सकते हैं। ये आपको आपके बजट में ही मिल जाएगी। इसकी घुमावदार डिजाइन बेहद खूबसूरत नजर आ रहा।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर डिजाइन हैवी गोल्ड नोज पिन

अगर आप अपनी मां को मदर्स डे पर गोल्ड गिफ्ट करना चाहते हैं, तो आप 2 हाजर रुपए तक ऐसे नोज पिन खरीद सकते हैं। ये आपकी मां को जरूर पसंद आएंगे। ये नोज पिन चेहरे की चमक को बढ़ा देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

रिंग शेप गोल्ड नोज पिन

अगल आप मम्मी रिंग शेप में नोज पिन पहनना पसंद करती हैं तो आप बेझिझक ऐसे खूबसूरत नोज रिंग उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। ये आपको 2000 से 3000 रुपए तक मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंगल झुमकी नोज पिन

ऐसे नोज पिन चेहरे को रौनक को बढ़ा देती है। ये बेहद यूनिक और खूबसूरत नोज पिन है। आप अपनी मां तो खुश करना चाहते हैं, तो ऐसे नोज पिन ले सकते हैं। किसी खास मौके पर वो इसे जरूर पहनेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

तीन झुमकी वाले फ्लावर शेप नोज पिन

हर किसी को गोल्ड पहनना पसंद होता है, मां को मदर्स डे पर अगर आप ऐसे गोल्ड नोज पिन गिफ्ट करें तो खुशी से वो अपको गले लगा लेंगी। आप ऐसे गिफ्ट देकर उनहें सरप्राइज दे सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

डिजाइनर पर्ल झुमकी नोज पिन

गोल्ड की पर्ल झुमकी वाला नोज पिन बेहद स्टैंडड लुक दे रहा। आप अपनी मां, सास या मासी को मदर्स डे पर गिफ्ट कर सकती हैं। इस गिफ्ट को देखकर उनके चेहरे पर प्यारा सा स्माइल आ जाएगा।

Image credits: pinterest

Gold Pendant देगा 100% मजबूती ! 8 मंगलसूत्र लॉकेट डिजाइन देखें यहां

Alia के 7 लाख वाले Earrings, सिर्फ ₹100 के लोकल बजट में!

बिछिया के 6 लेटेस्ट डिजाइन, Summers में पैर लगेंगे खूबसूरत

एक के दाम में हो जाएगा 2 का काम, चुनें 22 kt में 6 स्टड-झुमका इयररिंग्स