हर नजर सिर्फ आप पर – जब आप पहनेंगी Trisha Krishnan सी Royal Jewellery!
jewellery May 04 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
लेयर्ड जूलरी
लेयर्ड जूलरी आपको मॉर्डन और शाही लुक देगी। खूबसूरत स्टोन और एंब्राल्ड का काम इसे महारानियों वाली खूबसूरती दे रही है।
Image credits: Pinterest
Hindi
लक्ष्मी हार
साउथ इंडिया में टेंपल और लक्ष्मी जूलरी खूब पसंद की जाती है, नेकलेस और झुमका की ये डिजाइन आपकी सिल्क और कांजीवरम साड़ी को देगी रॉयल लुक।
Image credits: Pinterest
Hindi
जड़ाऊ नेकलेस और झुमका
जड़ाऊ नेकलेस में ये जूलरी नेकलेस और झुमका के साथ मिल जाएगा। रॉयल पीस में ये डिजाइन आजकल फिर से ट्रेंड में है जो साड़ी लहंगे को रॉयल टच देता है
Image credits: Pinterest
Hindi
एंटिक जूलरी डिजाइन
एंटिक जूलरी तो सभी को पसंद होता है, ये तृषा कृष्णन की शानदार जूलरी सेट दिखने ही नहीं पहनने के बाद आपके चहरे को रॉयल और महारानी वाली लुक देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड जूलरी सेट
गोल्ड जूलरी की ये डिजाइन दिखने ही नहीं पहनने पर भी आपके चहरे की शोभा बढ़ा देगी। नेकलेस और चोकर हार के साथ झुमका कमरबंध और बाजूबंध के साथ ब्राइड के लिए सारी जूलरी है।
Image credits: Pinterest
Hindi
एडी ब्राइडल सेट
AD जूलरी की ये खास और शानदार डिजाइन खास ब्राइड के लिए डिजाइन किया जाता है, ये डिजाइन साउथ इंडियन साड़ी और लहंगे के साथ खूब जचता है।