Hindi

Sania Mirza सा लुक 250रु में ! खरीदें 5 Trendy Earrings

Hindi

फैंसी इयररिंग्स

इयररिंग्स को लेकर अक्सर कन्फ्यूज रहती हैं तो कैजुअल, ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न ड्रेस तक सानिया मिर्जा का इयररिंग्स कलेक्शन ट्राई करें। जिसे 200 रु तक खरीदा जा सकता है। 

Image credits: Facebook
Hindi

सिल्वर इयररिंग्स

सलवार सूट हो साड़ी वॉर्डरोब में लॉन्ग सिल्वर इयररिंग्स होने चाहिए। ये भारी-हल्के दोनों आउटफिट संग खिलते हैं। बाजार में 150 रु की बढ़िया रेंज मिल जाएगी। 

Image credits: Facebook
Hindi

लॉन्ग स्टोन इयररिंग्स

जब सूट वाइब्रेंट कलर का है तो सानिया की तरह इयररिंग्स लाइटवेट और सिल्वर या शानइिंग कलर में पहनने चाहिए। ये लुक इंहेंस करने के बाद बहुत सेसी लुक देते हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

अनकट स्टोन इयररिंग्स

सानिया मिर्जा ने हैवी वर्क आउटफिट को कंट्रास्ट लुक देते हुए अनकट स्टोन पर ज्वेलरी की है। जहां पोल्की-स्टोन ग्रीन चोकर और मैचिंग इयररिंग्स बहुत खूबसूरत लग रहे हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

सिल्वर स्टोन इयररिंग्स

पिंक सलवार सूट को क्लासी बनाते हुए सिंपल बट एलीगेंट सिल्वर स्टोन इयररिंग्स कैरी किये हैं। जहां बीच में बड़ा सा ग्रीन नग लग है। ऑनलाइन-ऑफलाइन इसे आराम से खरीदा जा सकता है। 

Image credits: Facebook
Hindi

फ्लोरल वर्क इयररिंग्स

पार्टी लुक के लिए इयररिंग्स चाहिए तो लटकन फ्लोरल वर्क इयररिंग्स खरीद सकती हैं। ये लहंगा-साड़ी दोनों के साथ प्यारे लगते हैं। इन्हें सिगंल और नेकलेस सेट के साथ खरीदा जा सकता है।

Image credits: Facebook

Gold Stud से इंप्रेस होगी साली साहिबा ! जूता चुराई पर करें गिफ्ट

हर नजर सिर्फ आप पर – जब आप पहनेंगी Trisha Krishnan सी Royal Jewellery!

Mother's Day पर सुई धागा नहीं गिफ्ट करें Long Gold Earrings

मदर्स डे पर गिफ्ट करें 2k तक Gold Nose Pin, डिजाइन देख मां चूमेगी माथा