इयररिंग्स को लेकर अक्सर कन्फ्यूज रहती हैं तो कैजुअल, ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न ड्रेस तक सानिया मिर्जा का इयररिंग्स कलेक्शन ट्राई करें। जिसे 200 रु तक खरीदा जा सकता है।
Image credits: Facebook
Hindi
सिल्वर इयररिंग्स
सलवार सूट हो साड़ी वॉर्डरोब में लॉन्ग सिल्वर इयररिंग्स होने चाहिए। ये भारी-हल्के दोनों आउटफिट संग खिलते हैं। बाजार में 150 रु की बढ़िया रेंज मिल जाएगी।
Image credits: Facebook
Hindi
लॉन्ग स्टोन इयररिंग्स
जब सूट वाइब्रेंट कलर का है तो सानिया की तरह इयररिंग्स लाइटवेट और सिल्वर या शानइिंग कलर में पहनने चाहिए। ये लुक इंहेंस करने के बाद बहुत सेसी लुक देते हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
अनकट स्टोन इयररिंग्स
सानिया मिर्जा ने हैवी वर्क आउटफिट को कंट्रास्ट लुक देते हुए अनकट स्टोन पर ज्वेलरी की है। जहां पोल्की-स्टोन ग्रीन चोकर और मैचिंग इयररिंग्स बहुत खूबसूरत लग रहे हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
सिल्वर स्टोन इयररिंग्स
पिंक सलवार सूट को क्लासी बनाते हुए सिंपल बट एलीगेंट सिल्वर स्टोन इयररिंग्स कैरी किये हैं। जहां बीच में बड़ा सा ग्रीन नग लग है। ऑनलाइन-ऑफलाइन इसे आराम से खरीदा जा सकता है।
Image credits: Facebook
Hindi
फ्लोरल वर्क इयररिंग्स
पार्टी लुक के लिए इयररिंग्स चाहिए तो लटकन फ्लोरल वर्क इयररिंग्स खरीद सकती हैं। ये लहंगा-साड़ी दोनों के साथ प्यारे लगते हैं। इन्हें सिगंल और नेकलेस सेट के साथ खरीदा जा सकता है।