Hindi

Gold Nose Ring से मां होंगी खुश ! Mother's Day पर करें गिफ्ट

Hindi

नोज रिंग की लेटेस्ट डिजाइन

Mother's Day पर 3-4 हजार रुपए खर्च करते हुए मम्मी के लिए खरीदें Gold Nose Ring & Pin की लेटेस्ट डिजाइन। जिसे पहन मां की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। 

Image credits: Pinterest- SHEIN
Hindi

लीफ पैटर्न गोल्ड नोज रिंग

मम्मियों को अक्सर भड़कीली नोज रिंग पसंद आती है। यदि मां अक्सर सूट पहनती हैं तो वह इस तरह की लीप नोज रिंग चुनें। गोल्ड पर इसे एडजेस्टबल-नॉनएडजेस्टबल पैटर्न पर खरीदा जा सकता है।

Image credits: Pinterest- SHEIN
Hindi

नग-गोल्ड नोज रिंग

ज्यादा बजट नहीं है तो टेंशन लेने की बजाय 3 हजार तक राउंड शेप पर इस तरह की नग गोल्ड नोज रिंग तोहफे में दे सकती हैं। यहां नोज रिंग में तीन लगे हैं जो खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।

Image credits: Pinterest- SHEIN
Hindi

सोने की नोज रिंग

मम्मी के बजट नहीं देखना है तो राउंड शेप पर जिरकॉन-एडी वर्क के साथ नोज रिंग खरीदना बेहतर रहेगा। ये चेहरे को मिनिमल रखते हुए खूबसूरत दिखाती है। सुनार के यहां कई रेंज में मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest- SHEIN
Hindi

हूप गोल्ड नोज रिंग

हूप गोल्ड नोज रिंग आजकल बहुत ज्यादा डिमांड में हैं। आप डेलीवियर के लिए नोज रिंग ढूंढ रही हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 2-3 हजार रु तक ये बनकर तैयार हो जाएगी।

Image credits: Pinterest- SHEIN
Hindi

स्टोन-गोल्ड नोज रिंग

स्टोन और गोल्ड का कॉम्बिनेशन बहुत प्यारा लुक देता है। आप भी कुछ भारी और स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। ऐसे नोज रिंग ट्रेडिशनल आउटफिट संग ज्यादा प्यारी लगती है। 

Image credits: Pinterest- SHEIN

OMG! Met Gala में कियारा ने पहनी 17 कैरेट की Ring, जानें खासियत

गोल्ड नहीं सिल्वर से ही खिल उठेगा मां का चेहरा! गिफ्ट करें 5 चांदी पायल

Sania Mirza सा लुक 250रु में ! खरीदें 5 Trendy Earrings

Gold Stud से इंप्रेस होगी साली साहिबा ! जूता चुराई पर करें गिफ्ट