ससुराल में लगेंगी रईस खानदान की ! बनवाएं 30K तक सोने की चेन ये डिजाइन
jewellery Apr 20 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:pinterest
Hindi
लेडीज के लिए सोने की चेन
गोल्ड चेन लड़कियों से लेकर महिलाएं तक पहनती हैं। ऐसे में मैरिड वुमन्स के लिए गोल्ड चेन की फैंसी न्यू डिजाइन लाये हैं। जो बहुत खूबसूरत लुक देगा।
Image credits: social media
Hindi
आइबॉल गोल्ड चेन
आइबॉल गोल्ड चेन पहनकर आप रानी से कम तो नहीं लगेंगी। ऐसी चेन 5 ग्राम के अंदर मिल जाएंगी। अगर फैशन से आगे मजबूती चाहिए तो इसे स्टाइल करें।
Image credits: pinterest
Hindi
लीफ पैटर्न गोल्ड चेन
लीफ पैटर्न पर ऐसी गोल्ड चेन आप डेलीवियर से लेकर पार्टी में भी स्टाइल कर सकती हैं। आजकल ये बहुत डिमांड में हैं। आप बेसिक से हटकर कुछ डिफरेंट चाहती हैं तो इसे स्टाइल करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
डबल लेयर गोल्ड चेन
डबल लेयर गोल्ड चेन नेकलेस की कमी पूरा करता है। आप भी कुछ मिनिमल लेकिन स्टाइलिश ढूंढ रही हैं तो इसे चुनें। ये एथनिक से ज्यादा वेस्टर्न ड्रेस संग खूबसूरत लुक देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
लाइटवेट सोने की चेन
फैशन में इतना इंट्रेस्ट नहीं है तो लाइटवेट गोल्ड चेन आपके वॉर्डरोब में जरूर होनी चाहिए। सुनार की दुकान पर 5-10 ग्राम में इस तरह की सोने की चेन कई वैरायटी और डिजाइन में मिल जाएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्ड चेन विद बॉल्स
गोल्ड चेन विद बॉल्स पहनने के बाद आपको मंगलसूत्र की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये बहुत गॉर्जियस और बोल्ड लुक देता है। आप फैशनेबल ज्वेलरी पसंद करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें।