नथ में ढूंढें नया ट्विस्ट! Gold नहीं ट्राई करें Diamond Nose Ring
jewellery Apr 20 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
डायमंड नोज रिंग
गोल्ड नोज रिंग तो हर कोई पहनता हैं आप थोड़ा फैशन अपडेट करते हुए इस बार खरीदें डायमंड नोज रिंग की डिजाइन। जो आपको बहुत खूबसूरत और गॉर्जियस लुक देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
बटरफ्लाई नोज रिंग
चेहरे को भड़कीला दिखाना चाहती हैं तो गोल्ड-डायमंड पर मिक्स ऐसी बटरफ्लाई नोज रिंग खरीदें। ये मैरिड महिलाओं को खूब पसंद आती है। चेहरे का चार्म बढ़ाने के लिए ये बेस्ट है।
Image credits: Social Media
Hindi
डायमंड नोज रिंग डिजाइन
छोटे-छोटे डायमंड पर ऐसी सोबर राउंड शेम नोज रिंग हर उम्र की महिलाओं पर खिलेगी। आप कुछ लाइटवेट ढूंढ रही हैं तो इसे चुनें।
Image credits: Social Media
Hindi
डायमंड नोज रिंग स्टड
स्टड पैटर्न पर ऐसी फ्लोरल डायमंड नोज रिंग मैरिड वुमन्स के लिए परफेक्ट च्वाइज है। फेस को एलीगेंट+रॉयलिटी देने चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
डायमंड नोज रिंग हूप
नथ स्टाइल हूप डायमंड नोज रिंग डेली यूज तो नहीं पर पार्टी-फंक्शन में पहनी जा सकती है। आप ज्वेलरी में इन्वेस्ट करना चाहती हैं तो ये बढ़िया विकल्प है।
Image credits: Social Media
Hindi
नथ स्टाइल डायमंड नोज रिंग
नथ स्टाइल डायमंड नोज रिंग हर किसी के पास होनी चाहिए। ये बहुत खूबसूरत दिखती है। यदि आप अक्सर पार्टी-फंक्शन में जाती रहती हैं तो इसे वियर खूबसूरत हसीना लगेंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
एडजेस्टबल डायमंड नोज रिंग
नोज पियर्सिंग नहीं हैं तो टेंशन लेने की बजाय ऐसी एडजेस्टबल डायमंड नोज रिंग चुनें। इसे क्राउन स्टाइल पर बनाया गया है। जहां बीच में छोटे-छोटी हीरे लगे हैं।