Hindi

जूलरी स्टाइलिंग को करें अपग्रेड, Genz चुनें Emerald Green Jewellery

Hindi

एब्राल्ड स्टोन ब्रेस्लेट

सिंपल और डिसेंट लुक चाहिए तो आप इस तरह के स्टाइलिश ब्रेस्लेट वियर कर सकती हैं। हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने वाला ये ब्रेस्लेट इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट के साथ मैच होगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्राल्ड स्टोन विनटेज रिंग

एंब्राल्ड स्टोन में ये विनटेंज रिंग जेनजी गर्ल्स के हाथों की सुंदरता को खूब बढ़ाएगी, हर तरह के आउटफिट के साथ ये काफी क्लासी लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्राल्ड एंड व्हाइट स्टोन टॉप्स

एंब्राल्ड एंड व्हाइट स्टोन में ये टॉप्स दिखने में ही नहीं पहनने के बाद आपके चेहरे की सुंदरता में चार चांद लगा देगी। सिंपल आउटफिट और लुक को हैवी दिखाने के लिए ये पीस परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनिमल चोकर सेट

मिनिमल चोकर की ये क्लासी डिजाइन वेस्टर्न और इंडियन दोनों तरह के आउटफिट के साथ मैच होगी। एंब्राल्ड ग्रीन स्टोन वाली ये चोकर स्टनिंग लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी चोकर एंड टॉप्स

पार्टी फंक्शन हो या फिर किसी की वेडिंग आप अपने लुक को रॉयल और एलिगेंस देने के लिए इस तरह के हैवी एंब्राल्ड ग्रीन स्टोन चोकर और टॉप्स से कंप्लीट कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डैंगल इयररिंग

कॉलेज फेयरवेल हो या फिर पार्टी नाइट जेनजी गर्ल्स के लिए इस तरह के एंब्राल्ड डैंगलर इयररिंग इंडियन और वेस्टर्न दोनों आउटफिट के साथ खूब जचेगी।

Image credits: Pinterest

दामाद जिंदगी भर करेगा सास-ससुर के गुणगान, शादी में गिफ्ट करें ये पंजाबी कड़ा

प्लेन गोल्ड चेन चुनने की नहीं जरूरत, 10 ग्राम में खूब भारी दिखेंगे 5 डिजाइन

नानी फिर नातिन पहनकर इतराएंगी खूब! खरीदें 6 गोल्ड येलो मोती के नेकलेस

मॉडर्न बहू का देसी स्वैग! बिन लॉकेट, Gold Mangalsutra पहन दिखाएं ठाठ