जब सुहाग की निशानी यानी मंगलसूत्र की आती है तो आजकल लॉकेट बिना डिजाइन ज्यादा पसंद की जा रही है। ऐसे में देखें मॉर्डन गोल्ड मंगलसूत्र की यूनिक और लेटेस्ट डिजाइन।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड चेन मंगलसूत्र
3 ग्राम सोने में काले-सोने के मातियों पर इस तरह का लॉन्ग मंगलसूत्र बनवाया जा सकता है। यहां पर ट्राइंगल शेप पर मॉर्डन पैंडेंट लगा है। आप कुछ लाइटवेट ढूंढ रही हैं तो इसे वियर करें।
Image credits: instagram
Hindi
आइबॉल अटैच मंगलसूत्र
ठोसी गोल्ड बाल्स और काले मोतियों के कॉम्बिनेशन पर तैयार ये मंगलसूत्र कुछ ज्यादा प्यारा लग रहा है। इसे लॉकेट की बजाय आइबॉल डबल चेन पर जोड़ा गया है जो मॉर्डन लुक दे रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
डबल सेन मंगलसूत्र
हल्के-हल्के पैडेंट से अटैच डबल गोल्ड चेन मंगलसूत्र मॉर्डन-क्लासी लुक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं। इसे आप लहंगा-साड़ी के अलावा जींस-शॉर्ट ड्रे संग भी स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक बीड गोल्ड मंगलसूत्र
आप लॉन्ग ज्वेलरी पसंद करती हैं तो हार की बजाय इस तरह के जिप लॉक हुक पर गोल्ड मंगलसूत्र पहनें। इसे तीन बॉल्स के साथ अटैच किया गया है। आप इसे पहन बहुच डिसेंट लगेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
सोने का मंगलसूत्र डिजाइन
अगर ज्यादा बजट नहीं है तो 2 ग्राम में काले मोतियों संग आइबॉल पैडेंट चुनें। ये बहुत खूबसूरत लगती है। आप इसे स्टाइल कर संस्कारी बहू लग सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डबल चेन गोल्ड मंगलसूत्र
काले मोती का वर्क पसंद नहीं हैं तो डबल सोने की चेन पर ऐसा मीनाकरी मंगलसूत्र खरीदें। गोल्ड मंगलसूत्र का बजट नहीं है तो 300 रु तक ऑर्टिफिश्यिल डिजाइन पर इसे खरीद सकती हैं।