नए जमाने में ताल से ताल मिलाएंगे हथफूल, बलम भी देंगे बलाएं!
jewellery Apr 18 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
स्टाइलिश स्टोन लुक वाला हाथफूल
ये स्टोन हाथफूल की डिजाइन आपको भी जरूर पसंद आएगी। यह टू-इन-वन हथफूल है। इसमें कड़े के साथ ही एक बहुत ही खूबसूरत और स्टाइलिश अंगूठी भी है। ये हाथों की रंगत बदल देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
कुंदन और पर्ल वर्क हथफूल
आप इस तरह के कुंदन और पर्ल वर्क हथफूल को एथनिक और इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी कैरी कर सकती हैं। शादी-पार्टी से लेकर किसी पूजा पाठ के मौके पर आप इनको स्टाइल करें।
Image credits: pinterest
Hindi
पर्ल लुक वाला हथफूल
तस्वीर में आपको जो पर्ल लुक वाला हथफूल नजर आ रहा है, वह आप किसी भी एथनिक आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। जब आप इसे पहनें तो बाकी ज्वेलरी भी पर्ल वाली ही पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्ड चेन लुक वाला हथफूल
बाजार में आपको गोल्ड लुक में लाइट वेट हथफूल डिजाइंस मिल जाएंगे। आप इस तरह का मल्टी गोल्ड चेन हथफूल भी स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लुक के लिए ले सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी वर्क हथफूल डिजाइन
अलग आप किसी वेडिंग फंक्शन के लिए इन्हें लेना चाहती हैं तो आपको हैवी वर्क हथफूल डिजाइन देखनी चाहिए। आप इन्हें कई कलर के एथनिक आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ग्रीन मोती वर्क हथफूल
इस तरह के हथफूल आप किसी भी स्टाइलिश वेस्टर्न आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। इसमें आप अपनी ड्रेस के कलर वाले मोती वर्क को भी चुन सकती हैं। ये कमाल का ग्रेस देंगे।
Image credits: instagram
Hindi
डबल रिंग लुक वाला हथफूल
अगर आप थोड़ा फैंसी स्टाइल चाहती हैं तो बाजार में आपको डबल रिंग लुक हथफूल में भी कई सारी डिजाइंस मिल जाएंगी। इससे आपके हाथों की सुंदरता बढ़ जाएगी।