फॉर्मल आउटफिट के लिए बेस्ट है ये गोल्ड इयररिंग्स, पाएं ग्रेसफुल लुक
jewellery Apr 17 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
पर्ल विथ स्टोन स्टड टॉप्स
ऑफिस वियर में फैशन और रूतबा का तड़का लगाना हो तो आप नई डिजाइन की गोल्ड टॉप्स पहनें। ये डिजाइनर टॉप्स आपके लुक को परफेक्ट टच देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
स्टाइलिश गोल्ड टॉप्स
आप अपने ऑफिस आउटफिट के साथ कान को खाली न रखें। ये टॉप्स आपके चेहरे की रौनक को बढ़ा देगा। साथ ही आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लावर डिजाइ गोल्ड टॉप्स
फ्लावर डिजाइन गोल्ड को आप रेगुलर यूज में भी ला सकती हैं। ये टॉप्स इयररिंग्स आप सूट और साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
न्यू डिजाइन राउंड इयररिंग्स
ऑफिस में अपना जलवा बरकरार रखना है तो आप ऐसे टॉप्स वियर करें। ये गर्मियों में भी चिपचिपाहट नहीं होगा। साथ ही आप स्टाइलिश नजर आएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लावर डिजाइन गोल्ड टॉप्स
अक्सर ऑफिस वूमेन समझ नहीं पाती की वो ऑफिस में कैसा गोल्ड टॉप्स पहनें। उनके लिए ये डिजाइन बेस्ट होगा। आपक अपने लुक को इस टॉप्स के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
यूनिक गोल्ड टॉप्स
अगर आपको बड़े इयररिंग्स में एक जैसा ही डिजाइन मिल रहा तो आप अपने लिए कुछ ऐसे स्टाइलिश और यूनिक डिजाइन बनवा सकती हैं। ये आपके लिक को क्लासिक टच देगा।