Hindi

फॉर्मल आउटफिट के लिए बेस्ट है ये गोल्ड इयररिंग्स, पाएं ग्रेसफुल लुक

Hindi

पर्ल विथ स्टोन स्टड टॉप्स

ऑफिस वियर में फैशन और रूतबा का तड़का लगाना हो तो आप नई डिजाइन की गोल्ड टॉप्स पहनें। ये डिजाइनर टॉप्स आपके लुक को परफेक्ट टच देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टाइलिश गोल्ड टॉप्स

आप अपने ऑफिस आउटफिट के साथ कान को खाली न रखें। ये टॉप्स आपके चेहरे की रौनक को बढ़ा देगा। साथ ही आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लावर डिजाइ गोल्ड टॉप्स

फ्लावर डिजाइन गोल्ड को आप रेगुलर यूज में भी ला सकती हैं। ये टॉप्स इयररिंग्स आप सूट और साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

न्यू डिजाइन राउंड इयररिंग्स

ऑफिस में अपना जलवा बरकरार रखना है तो आप ऐसे टॉप्स वियर करें। ये गर्मियों में भी चिपचिपाहट नहीं होगा। साथ ही आप स्टाइलिश नजर आएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लावर डिजाइन गोल्ड टॉप्स

अक्सर ऑफिस वूमेन समझ नहीं पाती की वो ऑफिस में कैसा गोल्ड टॉप्स पहनें। उनके लिए ये डिजाइन बेस्ट होगा। आपक अपने लुक को इस टॉप्स के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

यूनिक गोल्ड टॉप्स

अगर आपको बड़े इयररिंग्स में एक जैसा ही डिजाइन मिल रहा तो आप अपने लिए कुछ ऐसे स्टाइलिश और यूनिक डिजाइन बनवा सकती हैं। ये आपके लिक को क्लासिक टच देगा।

Image credits: pinterest

24k सोने जैसे खरे ! 80,000 नहीं खरीदें 800 वाले Gold Plated Bangles

सास की करेंगी खिदमत+आदर, नई बहू को गिफ्ट में दें 7 हैवी चांदी पायल

बढ़ने दो सोने-चांदी के भाव, बीवी को बजट में दें ये 6 Platinum Earring

फूलों का जादू अब पैरों में ! देखें 8 फैंसी चांदी की पायल डिजाइन