Hindi

24k सोने जैसे खरे ! 80,000 नहीं खरीदें 800 वाले Gold Plated Bangles

Hindi

गोल्ड प्लेटेड कड़ा डिजाइन

सोने का भाव दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में गोल्ड बैंगल्स बनवाना बहुत मुश्किल है। आज हम आपके लिए गोल्ड प्लेटेड चूड़ी डिजाइन लाये हैं जो रियल गोल्ड को भी फेल कर देते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड प्लेटेड सोने की चूड़ी

चूड़ी सेट की तरह आप गोल्ड प्लेटेड पर चूड़ी विद बैंगल खरीदें। ये मिनिमल डिजाइन्स में आते हैं। आपको बाजार से लेकर ऑनलाइन स्टोर्स तक 800 रु की रेंज में मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मयूर डिजाइन गोल्ड कड़ा

गारंटी-मजूबती के आने वाले मयूर गोल्ड कड़ा देख कोई ये नहीं कहे ये नकली है। इनमें सोने का पानी चढ़ा होता है। मोर डिजाइन की तरह 800 की रेंज ऐसे कई और पैटर्न मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड प्लेटेड बैंगल्स

जाली वर्क पर ऐसे गोल्ड प्लेटेड कड़े हर साड़ी के साथ मैच कर जाते हैं। आप इन्हें किसी भी आउटफिट संग कैरी करें। यहां तो नग लगा है आप चाहे तो मेटल पर भी खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लाइटवेट गोल्ड प्लेटेड बैंगल्स की डिजाइन

एंटीक डिजाइन पर ऐसे लाइटवेट कड़े चूड़ियों के बीच में पहनने के लिए बेस्ट है। अगर ज्यादा चूड़ी-कंगन नहीं पहनती हैं तो इस बाहर जाने के लिए ऐसे सिंगल बैंगल्स भी खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी गोल्ड प्लेटेड बैंगल्स

बनारसी-सिल्क साड़ी को क्रिएटिव और रॉयल बनाने के लिए आप इस तरह के हैवी गोल्ड प्लेटेड बैंगल खरीदें। ये सिंपल से लेकर स्टोन और मीनाकरी वर्क में मिल जाएंगे। जो शानदार लुक देते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल गोल्ड प्लेटेड चूड़ी

डेलीवियर के लिए 300-400 रु की रेंज वाले ऐसे हल्के और प्लेन गोल्ड प्लेटेड चूड़ी खरीद सकती हैं। जो महिलाएं ऑफिस जाती हैं वह खनक से दूर सिंपल बैंगल्स को चूज करें। 

Image credits: Pinterest

सास की करेंगी खिदमत+आदर, नई बहू को गिफ्ट में दें 7 हैवी चांदी पायल

बढ़ने दो सोने-चांदी के भाव, बीवी को बजट में दें ये 6 Platinum Earring

फूलों का जादू अब पैरों में ! देखें 8 फैंसी चांदी की पायल डिजाइन

₹5 की ग्लू-₹10 की कौड़ी, घर में बनाएं Trendy Cowrie Shell Earrings