Cowrie Shell इयररिंग्स बनाने के लिए एक स्क्वायर कार्डबोर्ड पर प्रिंटेड फैब्रिक स्टिक करें। इसके नीचे कौड़ियों को हुक से अटैच करें और ऊपर से स्टड इयररिंग लगाकर ट्रेंडी लुक दें।
Image credits: Instagram@craft.n.creations.5
Hindi
मिरर वर्क Cowrie Shell इयररिंग्स
राउंड कार्डबोर्ड के ऊपर आप राउंड शेप के मिरर्स स्टिक करें। ऊपर से इयररिंग्स के हुक को अटैच करें और नीचे कौड़ियों को हैंग करें और ट्रेंडी इयररिंग्स बनाएं।
Image credits: Instagram@craft.n.creations.5
Hindi
थ्रेड वर्क कौडी इयररिंग्स
राउंड कलर का सर्किल थ्रेड से बनाएं। इसमें मिरर की डिटेलिंग करें। नीचे एक रेड कलर का पोम-पोम लगाएं और 5 कौड़ियों को एक साथ अटैच करके हैंगिंग लुक दें।
Image credits: Instagram@creative_renav
Hindi
कौड़ियों से बनाएं हूप्स इयररिंग्स
अगर आपके पास पुराने हूप्स इयररिंग पड़े हुए हैं, तो उसके ऊपर आप कौड़ियों को स्टिक करके इसके ट्रेंडी हूप्स इयररिंग्स भी बना सकती हैं। ऊपर एक और कौड़ी लगाकर पीछे पिन लगाएं।
Image credits: Instagram@flawless_fashionss
Hindi
हैंगिंग Cowrie Shell हूप्स इयररिंग्स
तीन कौड़ियों को आपस में जोड़कर एक लंबा पैटर्न बनाएं। इसे एक हुक की मदद से अटैच करें और कानों में हैंग करें।
Image credits: Instagram@thehenhousebowness
Hindi
झुमकी पैटर्न Cowrie Shell इयररिंग्स
6 कौड़ियों को आपस में जोड़कर एक फ्लावर जैसा डिजाइन बनाएं। इसे किसी पुरानी झुमकी के ऊपर अटैच करें और एथनिक वियर के लिए ट्रेंडी इयररिंगस बनाएं।
Image credits: Instagram@_aakritistic_
Hindi
मल्टी कलर कौड़ी हूप्स इयररिंग्स
पुराने हूप्स इयररिंग्स में मोतियों को पिरोकर आप इसके नीचे मल्टी कलर कौड़ियों को हैंग करें। ऊपर से हुक लगाएं और किसी भी इंडियन या वेस्टर्न ड्रेस पर इसे कैरी करें।