गोल्ड प्लेटेड से कुंदन तक, 5 मांगटीका में लगेंगी फूलों की रानी
jewellery Apr 17 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:Social media
Hindi
गोल्ड प्लेटेड मांगटीका
गोल्ड प्लेटेड फ्लावर डिजाइन का मांगटीका ना सिर्फ दिखाने में सुंदर लग रहा है बल्कि आपके माथे पर चार चांद लगा देगा। ऐसा मांग टीका आपको ₹200 के अंदर मिल जाएंगे।
Image credits: Social media
Hindi
कुंदन पर्ल मांग टीका
आप चाहे तो कुंदन पर्ल मांग टीका भी खरीद सकती हैं। फ्लावर लुक वाला ये मांग टीका सिल्वर से लेकर एंब्रॉयडरी वर्क तक की साड़ी में खूब जमेगा।
Image credits: Social media
Hindi
अमेरिकन डायमंड मांग टीका
अमेरिकन डायमंड मांग टीका हीरे की चमक वाला होता है। आप ऐसे मांग टीके को किसी भी ड्रेस के साथ आसानी से पेयर कर सकती हैं।
Image credits: Social media
Hindi
कलरफुल नग मांगटीका
कलरफुल नग के मांगटीके के भी दिखने में खूब अच्छे लगते हैं। 200 से ₹500 तक के ऐसे मांगटीके चेहरे की शान बढ़ाते हैं।
Image credits: Social media
Hindi
कौड़ी मांगटीका
मेहंदी या हल्दी के फंक्शन में कौड़ी से बने फ्लोरल मांगटीका लगाए जा सकते हैं। साथ में कौड़ी लटकन वाली ड्रेस भी वियर करें।
Image credits: Social media
Hindi
पिंक फ्लोरल डिजाइन मांग टीका
चोकर नेकलेस से मैच करता हुआ फ्लोरल डिजाइन मांग टीका भी खूब लग रहा है। अगर आप चोकर सेट खरीद रही हैं तो आपको ऐसे मांगटीके साथ में मिल जाएंगे।