Hindi

गोल्ड प्लेटेड से कुंदन तक, 5 मांगटीका में लगेंगी फूलों की रानी

Hindi

गोल्ड प्लेटेड मांगटीका

गोल्ड प्लेटेड फ्लावर डिजाइन का मांगटीका ना सिर्फ दिखाने में सुंदर लग रहा है बल्कि आपके माथे पर चार चांद लगा देगा। ऐसा मांग टीका आपको ₹200 के अंदर मिल जाएंगे। 

Image credits: Social media
Hindi

कुंदन पर्ल मांग टीका

आप चाहे तो कुंदन पर्ल मांग टीका भी खरीद सकती हैं। फ्लावर लुक वाला ये मांग टीका सिल्वर से लेकर एंब्रॉयडरी वर्क तक की साड़ी में खूब जमेगा। 

Image credits: Social media
Hindi

अमेरिकन डायमंड मांग टीका

अमेरिकन डायमंड मांग टीका हीरे की चमक वाला होता है। आप ऐसे मांग टीके को किसी भी ड्रेस के साथ आसानी से पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: Social media
Hindi

कलरफुल नग मांगटीका

कलरफुल नग के मांगटीके के भी दिखने में खूब अच्छे लगते हैं। 200 से ₹500 तक के ऐसे मांगटीके चेहरे की शान बढ़ाते हैं। 

Image credits: Social media
Hindi

कौड़ी मांगटीका

मेहंदी या हल्दी के फंक्शन में कौड़ी से बने फ्लोरल मांगटीका लगाए जा सकते हैं। साथ में कौड़ी लटकन वाली ड्रेस भी वियर करें। 

Image credits: Social media
Hindi

पिंक फ्लोरल डिजाइन मांग टीका

चोकर नेकलेस से मैच करता हुआ फ्लोरल डिजाइन मांग टीका भी खूब लग रहा है। अगर आप चोकर सेट खरीद रही हैं तो आपको ऐसे मांगटीके साथ में मिल जाएंगे।

Image credits: Social media

पायल नहीं Silver पग फूल से बजेगी इश्क की घंटी ! देखें फैंसी डिजाइन

कानों को दें 100% कवरेज ! अक्षय तृतीया पर खरीदें गोल्ड हूप बाली

द्वार पुजाई रस्म पर सास दामाद को दे 5Gm की Ring, मजबूती+भारीपन एक में

चांदी+सोना को कहें No, ट्राई करें एंटीक Wood Necklace, शानदार Designs