द्वार पुजाई रस्म पर सास दामाद को दे 5Gm की Ring, मजबूती+भारीपन एक में
jewellery Apr 16 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
एंब्राल्ड स्टोन रिंग
एंब्राल्ड स्टोन आजकल काफी पसंद किया जाता है, द्वार पूजाई की रसम के बाद आप अफने लाडले दामाद के गोरे उंगलियों में इस तरह के एंब्राल्ड स्टोन वाली रिंग पहना सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पोडियम फिनिश गोल्ड रिंग
पोडियम फिनिश गोल्ड रिंग का ट्रेंड मार्केट में खूब है, ये डिजाइन आपके दामाद को देने के लिए एकदम परफेक्ट है, इसमें बीच में स्टोन या फिर हीरा भी जड़वा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड रिंग विथ डायमंड
आजकल गोल्ड ही नहीं दामाद को डायमंड देना का चलन है, ऐसे में आप अपने लाडले दामाद के लिए इस तरह सोने के अंगूठी में हीरा जड़ा डिजाइन ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
छल्ला पैटर्न गोल्ड रिंग
सिंपल सोबर और कुछ यादगार देना चाहती हैं तो इस तरह दामाद के लिए कस्टमाइज छल्ला पैटर्न में रिंग ले सकती हैं, इसके अंदर साइड आप लेटर या डेट लिखवा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड रिंग विथ व्हाइट स्टोन
गोल्ड रिंग में इस तरह के छोटे-बड़े सफेद स्टोन वाले डिजाइन भी आपको मिल जाएगा। ये दिखने में तो खूबसूरत है ही साथ ही ये उंगलियों पर भी खूब जचता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
रूबी स्टोन वाली रिंग
दामाद के लिए प्लेन या सिंपल डिजाइन वाली रिंग नहीं पसंद आए तो सदाबाहर रूबी या गुलाबी नग वाली अंगूठी उगलियों की शान तो बढ़ाएगी ही साथ ही हाथों पर खूब जचेगी भी।