Hindi

हीरे जैसे दामाद को दें सोने का कड़ा, ससुराल में राज करेगी बिटिया

Hindi

ऊँ लिखा गोल्ड कड़ा

बेटी की शादी में दामाद को कुछ देना है तो चेन और अंगूठी पुराने जमाने की बात हुई। आप अपने प्यारे दामाद को सोने का खूबसूरत कड़ा गिफ्ट करें। इसे पाकर वो बेहद खुश होंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल गोल्ड कड़ा

दामाद जी को कुछ गिफ्ट करने की सोच रहे हैं, तो आप अपने बजट के अनुसार ऐसे सिंपल कड़ा गिफ्ट करें। अभी के जेनरेशन में लड़कों को ऐसे बेहत पसंद आते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

थिक कड़ा डिजाइन

अपने एकलौते दामाद को आप ये कड़ा जरूर गिफ्ट करें। इस देखते ही वो बेहद खुश हो जाएंगे साथ ही आपकी बेटी को हमेशा खुश रखेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

चेन स्टाइल में गोल्ड कड़ा

चेन स्टाइल में कड़ा इन दिनों ट्रेंड में है। आप अपने बेटे या दामाद को ये कड़ा गिफ्ट करें तो वो हमेशा अपका गुणगान करेंगे। साथ ही हमेशा ससुराल वालों की तारीफ करेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

यूनिक गोल्ड कड़ा डिजाइन

घर आए दामाद को खाली हाथ नहीं लौटाना चाहते तो आप ऐसे यूनिक गोल्ड कड़ा गिफ्ट करें। ये आपके दामाद के हाथों की रौनक बढ़ा देगा।

Image credits: instagram
Hindi

स्टाइलिश गोल्ड कड़ा

दामाद जी को खुश करना है तो उन्हें चेन और रिंग की जगह आप स्टाइलिश कड़ा गिफ्ट करें। वो हमेशा ससुराल वालों की बात सुनेंगे।

Image credits: instagram

कम बजट में बीवी को दें लाखों वाली खुशी! Gift करें हीरे सी चमक वाले 5 इयररिंग्स

बीवी के सुहाग की निशानी करें अपग्रेड, चुनें रोज गोल्ड में 7 मंगलसूत्र

Oxidised Earrings पहन लगेंगी ब्यूटी क्वीन ! यहां देखें लेटेस्ट Designs

चांद से ज्यादा चमकेगा चेहरा ! 2K में चुनें Hoop Gold Nose Ring