हीरे जैसे दामाद को दें सोने का कड़ा, ससुराल में राज करेगी बिटिया
jewellery Apr 16 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
ऊँ लिखा गोल्ड कड़ा
बेटी की शादी में दामाद को कुछ देना है तो चेन और अंगूठी पुराने जमाने की बात हुई। आप अपने प्यारे दामाद को सोने का खूबसूरत कड़ा गिफ्ट करें। इसे पाकर वो बेहद खुश होंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
सिंपल गोल्ड कड़ा
दामाद जी को कुछ गिफ्ट करने की सोच रहे हैं, तो आप अपने बजट के अनुसार ऐसे सिंपल कड़ा गिफ्ट करें। अभी के जेनरेशन में लड़कों को ऐसे बेहत पसंद आते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
थिक कड़ा डिजाइन
अपने एकलौते दामाद को आप ये कड़ा जरूर गिफ्ट करें। इस देखते ही वो बेहद खुश हो जाएंगे साथ ही आपकी बेटी को हमेशा खुश रखेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
चेन स्टाइल में गोल्ड कड़ा
चेन स्टाइल में कड़ा इन दिनों ट्रेंड में है। आप अपने बेटे या दामाद को ये कड़ा गिफ्ट करें तो वो हमेशा अपका गुणगान करेंगे। साथ ही हमेशा ससुराल वालों की तारीफ करेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
यूनिक गोल्ड कड़ा डिजाइन
घर आए दामाद को खाली हाथ नहीं लौटाना चाहते तो आप ऐसे यूनिक गोल्ड कड़ा गिफ्ट करें। ये आपके दामाद के हाथों की रौनक बढ़ा देगा।
Image credits: instagram
Hindi
स्टाइलिश गोल्ड कड़ा
दामाद जी को खुश करना है तो उन्हें चेन और रिंग की जगह आप स्टाइलिश कड़ा गिफ्ट करें। वो हमेशा ससुराल वालों की बात सुनेंगे।