चांद से ज्यादा चमकेगा चेहरा ! 2K में चुनें Hoop Gold Nose Ring
jewellery Apr 15 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:PINTEREST
Hindi
हूप गोल्ड नोज रिंग
डेलीवियर के लिए हूप गोल्ड नोज रिंग बढ़िया रहेगी। ये आप प्लेन और राउंड डिजाइन में मिल जाएगी। स्टाइल-फैशनेबल दिखना है 2000 रु के अंदर ऐसी नोज रिंग खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
एडजेस्टबल गोल्ड नोज रिंग
नोज पियर्सिंग नहीं है तो एजजेस्टबल गोल्ड रिंग बढ़िया रहेगी। यहां पक यो नग के साथ है। आप चाहे तो प्योर गोल्ड में खरीदें। ये रोज वियर से आउटफिंट-फंक्शन में सोबर लुक देती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
लटकन वाली नोज रिंग डिजाइन
मैरिड वुमन हैं तो हूप स्टाइल लटकन वाली नोज रिंग चुन सकती हैं। ये ऑल शेप फेस पर प्यारी लगती है। ये साड़ी-लहंगा को यूनिक टच देगी। ऐसे नोज रिंग बहुत स्टैर्ड लगती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
नग-गोल्ड हूप नोज रिंग विद लटकन
राउंड फेस या फिर लंबा लटकन वाली नोज रिंग कभी फैशन से बाहर नहीं होती है। ये नए जमाने के साथ विंटेज लुक भी क्रिएट करती है। सूट-साड़ी को यूनिक बनाना है तो इसे खरीदें।
Image credits: Pinterest
Hindi
1 ग्रान यूनिक नोज रिंग डिजाइन
फंकी लुक पसंद करती हैं तो खास दिखने के लिए राउंड शेप पर ऐसी डिजाइनर गोल्ड नोज रिंग खरीदें। ये यंग गर्ल्स पर ज्यादा प्यारी लगेगी। आप 1 ग्राम सोने में इसे बनवा लेंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
2 ग्राम प्योर गोल्ड नोज रिंग
नए जमाने के साथ पुरानी यादें समेटनी है तो पाकिस्तानी नथ स्टाइल प्योर गोल्ड नोज रिंग खरीदें। ये डेली तो नहीं लेकिन पार्टी के लिए बेस्ट है। ये आजकल बहुत चलन में हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल गोल्ड नोज रिंग की डिजाइन
गोल्ड-डायमंड पर ये नोज रिंग बहुत प्यारी लग रही है हीरे के कारण ये थोड़ी महंगी होगी। ऐसे में आप गोल्ड-नग लगवा सकती हैं जो बहुत ज्यादा प्यारी लगती है। आप भी इसे ट्राई करें।