Hindi

भाभी के ननद गाएगी गुण, बगफेरे में 5gm गोल्ड दें Triple hoops

Hindi

ट्रिपल लेयर हुप्स

अगर आपको एथनिक या वेस्टर्न आउटफिट पर एलिगेंट लुक चाहिए तो ट्रिपल लेयर हुप्स पहन सकती हैं। गोल्ड या फिर आर्टिफिशियल मार्केट से भी इस तरह के डिजाइन अपने लिए परचेज कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest/Luna & Jade
Hindi

ट्विस्ट ट्रिपल लेयर इयररिंगस

 ट्विस्ट ट्रिपल लेयर इयररिंग्स भी ट्रेंड में हैं। ननद को जब आप बगफेरे के दौरान देंगी तो वो जीवन भर आपकी मुरीद बनकर रहेगी। इस तरह की गोल्ड इयररिंग्स आपको  5-6 ग्राम में मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टड विड हुप्स

ये डिजाइन काफी प्यारा होता है। इसे इस तरह डिजाइन किया जाता है कि स्टड और हुप्स दोनों के मजे ले सकें। आर्टिफिशियल मार्केट में तो यह डिजाइन हिट है। गोल्ड में भी अवेलेबल है।

Image credits: pinterest
Hindi

डायमंड ट्रिपल हुप्स

अगर आप नग या डायमंड में ट्रिपल हुप्स डिजाइन चाहती है तो फिर इसे देख सकती हैं। ऊपर से ट्रायंगुलर शेप में हैं। इसे आप कभी भी पहनकर इठला सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ट्रिपल हुप्स नग डिजाइन

इस इयररिंग्स में तीन लेयर में से बीच में नग या डायमंड जोड़ा जाता है। यह डिजाइन भी काफी प्यारा होता है। रोज गोल्ड में आप इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बिग साइज ट्रिपल हुप्स

अगर आपको बड़े साइज में हुप्स पहनना पसंद है तो इस डिजाइन को आप देख सकती हैं। थ्री लेयर में बने इस इयररिंग्स के लिए आपको थोड़ी ज्यादा कीमत चुकानी होगी।

Image credits: pinterest
Hindi

थ्री लेयर हुप्स डिजाइन

यह डिजाइन उन लड़कियों के लिए है जिन्हें बड़ी इयररिंग्स पहनना पसंद है। थ्री लेयर हुप्स डिजाइन को आप वेस्टर्न या इंडियन वियर के साथ भी कैरी करके स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।

Image credits: mishodesigns

भोलेनाथ का आशीर्वाद! 2.5 ग्राम सोने में बनवाएं ये खास 'ओम' पेंडेंट

किस साड़ी के साथ पहनें कैसा नेकलेस, न हो कन्फ्यूज यहां से लें आइडिया

ग्राम नहीं प्यार देखें ! मां के लिए खरीदें हल्के Gold Earring Design

1 तोले में भर जाएगा पूरा गला, Pahadi Gulband पहन चोकर हार को दें मात