Hindi

भोलेनाथ का आशीर्वाद! 2.5 ग्राम सोने में बनवाएं ये खास 'ओम' पेंडेंट

Hindi

ओम पेंडेंट डिजाइन

आप शिव भक्त हैं और अपने गले में ओम का पेंडेंट पहनना चाहते हैं, तो इस तरीके से सॉलिड गोल्ड लेकर 18 या 22 कैरेट में गोल्ड पेंडेंट बनवाएं। जिसमें ऊपर डॉट की जगह एक डायमंड लगा हुआ है।

Image credits: Instagram@tirupati_jeweller
Hindi

रुद्राक्ष ओम पेंडेंट

रुद्राक्ष पहनना सनातन धर्म में बहुत शुभ माना जाता है, इसलिए आप रुद्राक्ष की माला के साथ रुद्राक्ष का पेंडेंट ले सकते हैं, जिसमें सोने से ओम लिखा हुआ है।

Image credits: Instagram@kvirchandbhaigoldpalace
Hindi

राउंड शेप गोल्ड पेंडेंट

गोल्ड राउंड बॉर्डर के साथ ओम बना हुआ पेंडेंट भी आप ले सकते हैं, जिसमें बीच में छोटा सा डायमंड लगा हुआ है। यह चेन या मंगलसूत्र के साथ भी बहुत खूबसूरत लगेगा।

Image credits: Instagram@ganeshsony786
Hindi

ओम+इविल आई पेंडेंट

आजकल इविल आई पेंडेंट काफी ट्रेंड में हैं। आप होम डिजाइन का पेंडेंट बना हुआ इविल आई साइन का डिजाइन भी चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram@ganeshsony786
Hindi

बांसुरी+ ओम पेंडेंट

शिवजी और कृष्णा जी में गहरी मित्रता थीं। ऐसे में आप शिव भक्त और कृष्ण भक्त भी हैं, तो इस तरह से ओम पेंडेंट चुन सकती हैं। जिसमें एक मोर का पंख और बांसुरी की डिजाइन भी दी हुई है।

Image credits: Instagram@ganeshsony786
Hindi

गोल्ड जड़ाऊ ओम पेंडेंट

डायमंड से जड़ा हुआ गोल्ड पेंडेंट भी आप ले सकती हैं, जिसमें आजू-बाजू गोल्ड की आउटिंग करके वर्टिकल स्ट्राइप्स गोल्ड डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Instagram@innayatbyhardikjewels
Hindi

त्रिशूल+ओम पेंडेंट

शिवजी का प्रतीक ओम और त्रिशूल दोनों ही है, ऐसे में बीच में त्रिशूल और आजू-बाजू ओम का डिजाइन बना हुआ पेंडेंट भी आप चुन सकती है, जिसमें आउटर लेयर में अमेरिकन डायमंड जड़ा हुआ है।

Image credits: Instagram@innayatbyhardikjewels

किस साड़ी के साथ पहनें कैसा नेकलेस, न हो कन्फ्यूज यहां से लें आइडिया

ग्राम नहीं प्यार देखें ! मां के लिए खरीदें हल्के Gold Earring Design

1 तोले में भर जाएगा पूरा गला, Pahadi Gulband पहन चोकर हार को दें मात

कांच-पीतल हुआ सौ साल पुराना, साड़ी-लहंगे से मैच कर पहनें Fabric Bangle