किस साड़ी के साथ पहनें कैसा नेकलेस, न हो कन्फ्यूज यहां से लें आइडिया
jewellery Apr 14 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
पतले बॉर्डर वाली साड़ी के साथ पहनें ये नेकलेस
पतले बॉर्डर वाली साड़ी के साथ आप ऐसे बड़े स्टोन वाला लेयर्ड नेकलेस पहन सकते हैं। जो देखने में बेहद खूबसूरत लगता है। इसके अलावा आप स्टड इयररिंग्स भी पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी पर चोकर नेकलेस पहनें
चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी पर आप चोकर ज्वेलरी सेट पहन सकती हैं। ये देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। दरअसल, चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी को ढकना नहीं पड़ता बल्कि उभार के साथ पहनना पड़ता है।
Image credits: pinterest
Hindi
बनारसी साड़ी बॉर्डर के साथ गोल्ड नेकलेस
बनारसी साड़ी के साथ गोल्ड नेकलेस पहनें। ये बेहद खूबसूरत और एथनिक लुक देता है। आप इस नेकलेस के साथ इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। ये आपको इंडियन लुक देता है।
Image credits: pinterest
Hindi
सिल्क साड़ी के साथ लॉन्ग चेन ज्वेलरी
आप सिल्क साड़ी के साथ लॉन्ग चेन नेकलेस पहन सकती हैं जो एक परफेक्ट लुक देता है। आप इसमें साउथ इंडियन ज्वेलरी भी पहन सकती हैं जो बहुत खूबसूरत लगती है।
Image credits: pinterest
Hindi
कॉटन और हैंडमेड साड़ी के साथ पर्ल ज्वेलरी
कॉटन और हैंडमेड साड़ियां बहुत खूबसूरत लगती हैं और आप इनके साथ पर्ल ज्वेलरी पहन सकती हैं। इन मोतियों के साथ आप एक क्लासी लुक पा सकेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
कॉलर वाले बंद गले के साथ लेयर चेन
कॉलर वाले बंद गले वाले ब्लाउज पर 2 या उससे ज़्यादा चेन पहनी जा सकती हैं। आप चेन को कॉलर के पीछे से ढक सकती हैं ताकि पैटर्न गर्दन पर ही दिखाई दे।