आप रंगीन नग वाली चांदी पायल खरीद पैरों की शोभा बढ़ा सकती है। ऐसी पायल में घुंगरू की लटकन भी मिल जाएगी।
अगर आपको नग के साथ मोती लटकन चाहिए तो कम चांदी में ऐसी रंगीन पायल बनवाई जा सकती हैं।
नई बहू पैरों को सजाने के लिए सिर्फ मोटी पायल चुनना ही जरूरी नहीं है। आप फ्लोरल से लेकर ओवल शेप में नग डिजाइन चुन सकती हैं।
मोटी पायल में फ्लावर ले सजे रंगीन नग चुन क्रिस क्रॉस घुंगरू चुनें। दिखने में ऐसी पायल आपके पैरों को भरा-भरा दिखाएंगी।
जरूरी नहीं है कि आप भारी पायल ही खरीदें। नग या मीनाकारी वर्क चुन सिंपल पायल के लुक को बदल डालें।
नई बहू सिंपल डिजाइन वाली चौड़े बेस की पायल पहन खूबसूरत दिखेंगी। ऐसी पायल में बीच-बीच में मीनाकारी वर्क दिख रही हैं।