Hindi

5 ग्राम में मिलेगी सालों मजबूती की गारंटी, पहनें 7 डिजाइनर Gold Tops

Hindi

1. स्क्वेयर डिजाइन टॉप्स

लुक में चेंज लाने के लिए आप 5 ग्राम से स्क्वेयर टॉप्स बनवा सकती हैं। इस टॉप्स के सेंटर में डबल फ्लावर डिजाइन बनी है। वहीं, चारों ओर बारीक गोल्डन मोती की डबल लाइन है। 

Image credits: instagram
Hindi

2. फ्लावर डिजाइन टॉप्स

फ्लावर डिजाइन टॉप्स लुक में चार चांद लगा देंगे। इस टॉप्स के सेंटर में लाल रंग का मोती और आसपास सफेद नग हैं। बड़ी राउंड पत्तियों को मिलाकर फ्लावर की डिजाइन बनाई है, जो शानदार है।

Image credits: instagram
Hindi

3. गोल्डन-रंगीन मोती टॉप्स

गोल्डन-रंगीन मोतियों वाले टॉप्स भी लेडीज खूब पसंद कर रही हैं। इन टॉप्स में लाल और डार्क कलर के मोती लगे हैं। वहीं, गोल्डन मोतियों से सजावट की है। ये भी 5 ग्राम में बन जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

4. राउंड डिजाइनर टॉप्स

सबसे ज्यादा डिमांड राउंड डिजाइनर टॉप्स की है। इसमें शानदार बारीक डिजाइन बनी है। सेंटर में छोटा फूल और इसके साथ बड़े फूल की डिजाइन भी बनी है। ये भी 5 ग्राम में बन जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

5. नग वाले टॉप्स

नग वाले मीनाकारी किए टॉप्स लेडीज शादियों में पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। इसमें गोल्डन पत्तियों के साथ बारीक नग से शानदार काम किया है। दिखने में ये एकदम क्लासी लगते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

6. मीनाकारी टॉप्स

घरेलू लेडीज मीनाकारी टॉप्स ज्यादा पहनती हैं। इस टॉप्स में बारीक गोल्डन मोतियों की लटकन लगी है। साथ ही टॉप्स के सेंटर में लाल मीनाकारी काम किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

7. जलीदार टॉप्स

जलीदार बिग साइज टॉप्स सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं। इस टॉप्स के बीच में हरे रंग का बड़ा नग लगा है। साथ ही जालीदार पत्तियों से फ्लावर की डिजाइन बनाई है, जो खूबसूरत दिख रही हैं।

Image credits: pinterest

3LPA में भी Possible है Gold ड्रीम ! सेविंग्स से खरीदें 15K की Ring

चेहरे पर चार चांद लगा देंगे ये नोज रिंग, अपने लिए चुनें शानदार डिजाइन

गर्मी में चिपचिप नहीं करेंगे कान ! पहनें हल्के Gold Drop Earrings

हाथ चूमने को मजबूर होंगे रूठे बलमा, पहनें खूबसूरत चूड़ियों का सेट