Hindi

गर्मी में चिपचिप नहीं करेंगे कान ! पहनें हल्के Gold Drop Earrings

Hindi

ड्रॉप गोल्ड झुमका

गर्मियों में स्टड या फिर पेंच वाले सोने के इयररिंग्स पहनने से कानों में पसीना या पकने की समस्या बनी रहती है। ऐसे में आप ड्रॉप गोल्ड झुमका पहनें। ये कंफर्ट संग फैशनेबल भी लगती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग ड्रॉप गोल्ड इयररिंग्स

क्वाइन और स्नैक चेन परे लॉन्ग ड्रॉप इयररिंग्स बहुत प्यारे लगे रहे हैं। मॉर्डन लुक पसंद करती हैं तो इसे खरीदें। आप सुनार से 5-8 ग्राम में इसे बनवा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लीफ पैटर्न ड्रॉप इयररिंग्स

लीफ शेप ड्रॉप इयररिंग्स पहनकर फैशन क्वीन बनना तो बनता है। इसे पहनकर हर कोई बस डिजाइन और दाम पूछेगा। ये मजबूती के साथ लुक भी कमाल देते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लैंप स्टाइल ड्रॉप इयररिंग्स

लैंप स्टाल ये डैंगलर ड्रॉप इयररिंग्स किसक्रॉस पैटर्न पर तैयार किये गये हैं। जो बहुत सुंदर लग रहे हैं। ऑफिस जाती हैं तो ट्रेडिशनल से हटकर इस तरह के गोल्ड इयररिंग्स खरीदना बनता हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल वर्क ड्रॉप गोल्ड इयररिंग्स

झुमका पहनना पसंद करती हैं तो पेंच की बजाय ड्रॉप पैटर्न पर इसे चुनें। ये फंसाने वाले हुक के साथ आते हैं। जिससे खोने का खतरा कम हो जाता है। सुनार को ऑर्डर देकर ये बनवाएं जा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड शेप गोल्ड ड्रॉप इयररिंग्स

राउंड शेप पर ये गोल्ड ड्रॉप इयररिंग्स मैरिड-अनमैरिड सभी पर प्यारे लगेंगे। आप सुईधागा,टॉप्स और स्टड से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो एलीगेंट दिखने के लिए इससे इंस्पिरेशन लें।

Image credits: Pinterest

हाथ चूमने को मजबूर होंगे रूठे बलमा, पहनें खूबसूरत चूड़ियों का सेट

ऑक्सीडाइज झुमकों का गया जमाना, ट्रेंड में है ये Oversized Brass Jhumka

डिजाइन भी नई, लुक भी नया, 3-4 ग्राम के Trendy मंगलसूत्र से सजाएं गला

ना खोने डर ना होगी चुभन ! 8 ग्राम Gold Necklace से मम्मी को करें खुश