गर्मी में चिपचिप नहीं करेंगे कान ! पहनें हल्के Gold Drop Earrings
jewellery Apr 13 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
ड्रॉप गोल्ड झुमका
गर्मियों में स्टड या फिर पेंच वाले सोने के इयररिंग्स पहनने से कानों में पसीना या पकने की समस्या बनी रहती है। ऐसे में आप ड्रॉप गोल्ड झुमका पहनें। ये कंफर्ट संग फैशनेबल भी लगती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
लॉन्ग ड्रॉप गोल्ड इयररिंग्स
क्वाइन और स्नैक चेन परे लॉन्ग ड्रॉप इयररिंग्स बहुत प्यारे लगे रहे हैं। मॉर्डन लुक पसंद करती हैं तो इसे खरीदें। आप सुनार से 5-8 ग्राम में इसे बनवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लीफ पैटर्न ड्रॉप इयररिंग्स
लीफ शेप ड्रॉप इयररिंग्स पहनकर फैशन क्वीन बनना तो बनता है। इसे पहनकर हर कोई बस डिजाइन और दाम पूछेगा। ये मजबूती के साथ लुक भी कमाल देते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लैंप स्टाइल ड्रॉप इयररिंग्स
लैंप स्टाल ये डैंगलर ड्रॉप इयररिंग्स किसक्रॉस पैटर्न पर तैयार किये गये हैं। जो बहुत सुंदर लग रहे हैं। ऑफिस जाती हैं तो ट्रेडिशनल से हटकर इस तरह के गोल्ड इयररिंग्स खरीदना बनता हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल वर्क ड्रॉप गोल्ड इयररिंग्स
झुमका पहनना पसंद करती हैं तो पेंच की बजाय ड्रॉप पैटर्न पर इसे चुनें। ये फंसाने वाले हुक के साथ आते हैं। जिससे खोने का खतरा कम हो जाता है। सुनार को ऑर्डर देकर ये बनवाएं जा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
राउंड शेप गोल्ड ड्रॉप इयररिंग्स
राउंड शेप पर ये गोल्ड ड्रॉप इयररिंग्स मैरिड-अनमैरिड सभी पर प्यारे लगेंगे। आप सुईधागा,टॉप्स और स्टड से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो एलीगेंट दिखने के लिए इससे इंस्पिरेशन लें।