ऑक्सीडाइज झुमकों का गया जमाना, ट्रेंड में है ये Oversized Brass Jhumka
jewellery Apr 13 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
ब्रास एंड सिल्वर हैवी झुमका
ब्रास और सिल्वर हैवी झुमके के इस डिजाइन में आपको एक में मिलेगा दो की खूबसूरती। झुमके की इस डिजाइन में खूबसूरत नग, मीनी और घूंघरू का काम है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मल्टीपल ब्रास झुमका डिजाइन
मल्टीपल ब्रास झुमके की ये खूबसूरत डिजाइन में एक नहीं- तीन-तीन खूबसूरत झुमकी का डिजाइन है, साथ ही मीनाकारी और स्टोन का भी काम हुआ है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पर्ल एंड घूंगरू ब्रास झुमका
पर्ल और घूंघरू वाली ये ब्रास झुमका की डिजाइन चौड़े चेहरे पर खूब सजेगी, झुमके में खूबसूरत पर्ल और स्टोन का काम है, जो इसे स्टाइलिश लुक दे रही है।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऑक्सीडाइज एंड ब्रास मिक्स जड़ाऊ झुमका
झुमका की ये डिजाइन ट्रेंडी ही नहीं स्टाइलिश बी दिख रही है, ये दो पार्ट में बन है जो कि ऑक्सीडाइज और ब्रास का लुक एक साथ दे रही है।
Image credits: Pinterest
Hindi
डैंगलर स्टाइल चांदबाली इयररिंग
डैंगलर स्टाइल ये चांदबाली इयररिंग में नग-मोती का काम है, जो कि इसे खूबसूरत बना रही है। ऑक्सीडाइज इयररिंग से हटके कुछ चाहिए तो आप ऐसे डैंगलर चांदबाली भी ले सकती हैं।