Hindi

ऑक्सीडाइज झुमकों का गया जमाना, ट्रेंड में है ये Oversized Brass Jhumka

Hindi

ब्रास एंड सिल्वर हैवी झुमका

ब्रास और सिल्वर हैवी झुमके के इस डिजाइन में आपको एक में मिलेगा दो की खूबसूरती। झुमके की इस डिजाइन में खूबसूरत नग, मीनी और घूंघरू का काम है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टीपल ब्रास झुमका डिजाइन

मल्टीपल ब्रास झुमके की ये खूबसूरत डिजाइन में एक नहीं- तीन-तीन खूबसूरत झुमकी का डिजाइन है, साथ ही मीनाकारी और स्टोन का भी काम हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल एंड घूंगरू ब्रास झुमका

पर्ल और घूंघरू वाली ये ब्रास झुमका की डिजाइन चौड़े चेहरे पर खूब सजेगी, झुमके में खूबसूरत पर्ल और स्टोन का काम है, जो इसे स्टाइलिश लुक दे रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑक्सीडाइज एंड ब्रास मिक्स जड़ाऊ झुमका

झुमका की ये डिजाइन ट्रेंडी ही नहीं स्टाइलिश बी दिख रही है, ये दो पार्ट में बन है जो कि ऑक्सीडाइज और ब्रास का लुक एक साथ दे रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

डैंगलर स्टाइल चांदबाली इयररिंग

डैंगलर स्टाइल ये चांदबाली इयररिंग में नग-मोती का काम है, जो कि इसे खूबसूरत बना रही है। ऑक्सीडाइज इयररिंग से हटके कुछ चाहिए तो आप ऐसे डैंगलर चांदबाली भी ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest

डिजाइन भी नई, लुक भी नया, 3-4 ग्राम के Trendy मंगलसूत्र से सजाएं गला

ना खोने डर ना होगी चुभन ! 8 ग्राम Gold Necklace से मम्मी को करें खुश

7 जन्म के लिए हो जाएंगे पिया, शादी के सवा महीने तक पहनें घुंघरु Payal

50वीं एनिवर्सरी तक कायम रहेगी मजबूती ! बनवाएं 5 ग्राम सोने की अंगूठी