ब्रास और सिल्वर हैवी झुमके के इस डिजाइन में आपको एक में मिलेगा दो की खूबसूरती। झुमके की इस डिजाइन में खूबसूरत नग, मीनी और घूंघरू का काम है।
मल्टीपल ब्रास झुमके की ये खूबसूरत डिजाइन में एक नहीं- तीन-तीन खूबसूरत झुमकी का डिजाइन है, साथ ही मीनाकारी और स्टोन का भी काम हुआ है।
पर्ल और घूंघरू वाली ये ब्रास झुमका की डिजाइन चौड़े चेहरे पर खूब सजेगी, झुमके में खूबसूरत पर्ल और स्टोन का काम है, जो इसे स्टाइलिश लुक दे रही है।
झुमका की ये डिजाइन ट्रेंडी ही नहीं स्टाइलिश बी दिख रही है, ये दो पार्ट में बन है जो कि ऑक्सीडाइज और ब्रास का लुक एक साथ दे रही है।
डैंगलर स्टाइल ये चांदबाली इयररिंग में नग-मोती का काम है, जो कि इसे खूबसूरत बना रही है। ऑक्सीडाइज इयररिंग से हटके कुछ चाहिए तो आप ऐसे डैंगलर चांदबाली भी ले सकती हैं।