ना खोने डर ना होगी चुभन ! 8 ग्राम Gold Necklace से मम्मी को करें खुश
Hindi

ना खोने डर ना होगी चुभन ! 8 ग्राम Gold Necklace से मम्मी को करें खुश

Hindi

हल्का सोने का हार

गर्मियों में भारीभरकम ज्वेलरी पहनने से चुभन या फिर खुजली की शिकायत हो सकती है। ऐसे में यहां देखें 8 ग्राम लाइटवेट सोने के हार डिजाइन जो गला भरा दिखाने के साथ बजट में फिट रहेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल गोल्ड नेकलेस

फ्लोरल डिजाइन इन दिनों महिलाओं को खूब पसंद आ रही है। आप फैशन-मजूबती का मेल एक साथ चाहती हैं तो इसे चुनें। ये दिखने में भड़कीले पर वजन में हल्के होते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड चेन पर हार डिजाइन

ज्यादा खर्चे के लिए जेब एलॉउ नहीं कर रही है तो आप पांच ग्राम में आइबॉल अटैच गोल्ड चेन बनवाएं। ये मजबूती कमाल की देती है। डेलीवियर के लिए ये बढ़िया विकल्प है। 

Image credits: instagram
Hindi

पैंडेंट अटैच गोल्ड नेकलेस

8 ग्राम के भीतर लाइवेट गोल्ड चेन पर हैवी लॉकेट डिजाइन के ऐसा नेकलेस बनवाया जा सकता है। ये साड़ी-ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा देगा। 

Image credits: instagram
Hindi

सोने के हार की लेटेस्ट डिजाइन

फ्लोरल आइबॉल और बीड्स पर चेन के साथ ये नेकलेस हैवी लुक दे रहा है। इसे पहनने के बाद चेन की जरूरत तो नहीं पड़ेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड नेकलेस न्यू डिजाइन

पतली चेन पर अटैच लॉकेट उन महिलाओं के लिए बेस्ट है। जिनकी ज्वेलरी गिर जाती है। इसे पहनने के बाद खोने का झंझट खत्म होगा साथ ही आप डिसेंट भी लगेंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

झालर स्टाइल गोल्ड नेकलेस

लॉन्ग-शॉर्ट से हटकर झालर स्टाइल गोल्ड नेकलेस भी खरीदा जा सकता है। ये बहुत प्यारे लगते हैं और गला भी भरा दिखाते हैं। 8 ग्राम सोने में ये आराम से बनकर तैयार हो जाएंगे।

Image credits: Pinterest

7 जन्म के लिए हो जाएंगे पिया, शादी के सवा महीने तक पहनें घुंघरु Payal

50वीं एनिवर्सरी तक कायम रहेगी मजबूती ! बनवाएं 5 ग्राम सोने की अंगूठी

अक्षय तृतिया पर पिया से मांगें सुहाग की निशानी, लें 4gm वाली मंगलसूत्र

जुल्फों के जाल में उलझेंगे सरदार जी, बैसाखी पर पहनें ये 6 Mathapatti