जड़ाऊ गहनों का चलना फिर लौट आया, इस तरह के माथापट्टी पहन आप अपने पटियाला और सलवार सूट की शान बढ़ाएगी।
Image credits: Pinterest AZA
Hindi
कुंदन माथापट्टी
कुंदन का जमाना कभी पुराना नहीं हो सकता, ये खूबसूरत कुंदन माथापट्टी उन्ही में से एक है जो 5 साल बाद भी नया रहेगा, ये आपके सूट के साथ काफी जचेगा।
Image credits: Pinterest AZA
Hindi
गोल्ड प्लेटेड ब्रास माथापट्टी
बैसाखी में अपना रही हैं पंजाबी कुड़ी वाली लुक तो इससे बढ़िया माथापट्टी आपके आउटफिट और हेयरस्टाइल के लिए हो ही नहीं सकता, ये ब्रास गोल्ड प्लेटेड माथापट्टी देगी आपको स्टनिंग लुक।
Image credits: Pinterest AZA
Hindi
पर्ल एंड रूबी माथापट्टी
पर्ल और रूबी के व्हाइट और पिंक कॉम्बिनेशन इस माथापट्टी को बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लुक दे रही है। माथापट्टी आपके काले, घने बालों पर खूब जचेगी।
Image credits: Pinterest AZA
Hindi
हाफ मून माथापट्टी
हाफ मून पैटर्न में ये माथापट्टी बेहद खूबसूरत और प्यारी है। इस डिजाइन में हैवी कुंदन और पर्ल का काम हुआ है, जो इसे ट्रेंडी लुक दे रहा है।
Image credits: Pinterest AZA
Hindi
एंब्रॉयडरी माथापट्टी
एंब्रॉयडरी माथापट्टी की ये खास डिजाइन आजकल मार्केट में नई आई है। ये डिजाइन हैवी पर्ल और स्टोन से तैयार है, जो बालों पर खूब जचेगी।