Hindi

जुल्फों के जाल में उलझेंगे सरदार जी, बैसाखी पर पहनें ये 6 Mathapatti

Hindi

जड़ाऊ माथापट्टी

जड़ाऊ गहनों का चलना फिर लौट आया, इस तरह के माथापट्टी पहन आप अपने पटियाला और सलवार सूट की शान बढ़ाएगी।

Image credits: Pinterest AZA
Hindi

कुंदन माथापट्टी

कुंदन का जमाना कभी पुराना नहीं हो सकता, ये खूबसूरत कुंदन माथापट्टी उन्ही में से एक है जो 5 साल बाद भी नया रहेगा, ये आपके सूट के साथ काफी जचेगा।

Image credits: Pinterest AZA
Hindi

गोल्ड प्लेटेड ब्रास माथापट्टी

बैसाखी में अपना रही हैं पंजाबी कुड़ी वाली लुक तो इससे बढ़िया माथापट्टी आपके आउटफिट और हेयरस्टाइल के लिए हो ही नहीं सकता, ये ब्रास गोल्ड प्लेटेड माथापट्टी देगी आपको स्टनिंग लुक।

Image credits: Pinterest AZA
Hindi

पर्ल एंड रूबी माथापट्टी

पर्ल और रूबी के व्हाइट और पिंक कॉम्बिनेशन इस माथापट्टी को बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लुक दे रही है। माथापट्टी आपके काले, घने बालों पर खूब जचेगी।

Image credits: Pinterest AZA
Hindi

हाफ मून माथापट्टी

हाफ मून पैटर्न में ये माथापट्टी बेहद खूबसूरत और प्यारी है। इस डिजाइन में हैवी कुंदन और पर्ल का काम हुआ है, जो इसे ट्रेंडी लुक दे रहा है।

Image credits: Pinterest AZA
Hindi

एंब्रॉयडरी माथापट्टी

एंब्रॉयडरी माथापट्टी की ये खास डिजाइन आजकल मार्केट में नई आई है। ये डिजाइन हैवी पर्ल और स्टोन से तैयार है, जो बालों पर खूब जचेगी।

Image credits: Pinterest AZA

5 ग्राम में 50 साल हो जाएंगे सिक्योर! बीवी को दिलाएं मजबूत 6 Gold अंगूठी

बेटी के लिए ट्रेंडी इयररिंग्स, पहली पियर्सिंग के लिए बेस्ट डिजाइन

चांद सा रोशन होगा चेहरा, हसीन दिखने पहनें 7 नए Double Layered Necklace

छोड़ें दादी-मम्मी के जमाने के मंगलसूत्र डिजाइन! 6 फैंसी पेंडेंट से सजाएं गला