बेटी के लिए ट्रेंडी इयररिंग्स, पहली पियर्सिंग के लिए बेस्ट डिजाइन
Hindi

बेटी के लिए ट्रेंडी इयररिंग्स, पहली पियर्सिंग के लिए बेस्ट डिजाइन

Hindi

एनिमल डिजाइन इयररिंग्स

बच्चों के पहले पियर्सिंग पर पहनाएं ट्रेंडी और खूबसूरत एनिमल डिजाइन इयररिंग्स। ऐसे डिजाइन बच्चों के लिए बेस्ट माना जाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

लीफ डिजाइन इयररिंग्स

अपनी बेटी के पियर्सिंग के बाद उन्हें आप ऐसे नए डिजाइन का इयररिंग्स पहनाएं। ये आपके बच्चे के लुक में चार चांद लगा देगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

हार्ट शेप इयररिंग्स डिजाइन

हार्ट शेप इयररिंग्स डिजाइन बेहद क्यूट लुक देता है। आप अपने बच्चे को, बहन को या अपनी बीबी को भी ऐसे इययरिंग्स गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बाली स्टाइल में इयररिंग्स

बिटिया को सोने का इयररिंग्स पहनाना हो तो आप ऐसे बाली पहना सकती हैं। इससे पहनना और उतारना बेहद आसान है। इसमें आपकी बेटी चांद का टुकड़ा नजर आएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल डिजाइन इयररिंग्स

छोटे बच्चों के कानों में ये इयररिंग्स बेहद क्यूट नजर आता है। आप अपनी बेटी ये खूबसूरत इयररिंग्स पहनाएं। ये दादी और नानी को भी पसंद आ जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

बॉल डिजाइन इयररिंग्स

पहले पियर्सिंग के अनुसार बॉल शेप इयररिंग्स बेस्ट माना जाता है। ये बच्चों के कपड़ों आदी में फसंगे। ये इयररिंग्स आपके बच्चे को क्लासिक लुक देगा।

Image credits: pinterest

चांद सा रोशन होगा चेहरा, हसीन दिखने पहनें 7 नए Double Layered Necklace

छोड़ें दादी-मम्मी के जमाने के मंगलसूत्र डिजाइन! 6 फैंसी पेंडेंट से सजाएं गला

भारीपन+खोने का झंझट खत्म ! ट्राई करें 7 फैंसी चांदी की बिछिया डिजाइन

बर्थडे पर बीवी को Gold तोहफा ! 1 तोले में खरीदें गोल्ड चेन+लॉकेट