आजकल बिछिया की एक से बढ़कर एक डिजाइन मार्केट में आ गई हैं। आप वर्किंग वुमन हैं तो यहां देखें चांदी की बिछिया की न्यू लेटेस्ट डिजाइन। जो पैरों की सुंदरता बढ़ाने में कमी नहीं रखेंगी।
बिछिया सेट हर कोई पहनता है। आप फैशन अपडेट करते हुए सिंगल सेट पर बिछिया कैरी करें। ये पैरों को निखारने के साथ रॉयल दिखाती हैं। चांदी के अलावा ऑक्सीडाइज्ड पैटर्न पर भी इसे खरीदें।
फ्लोरल बिछिया पैरों में नजाकत जोड़ देगी। ये हल्की होकर भी भड़कीला लुक देती है। आप ज्यादा छमछम या झालर वर्क पसंद नहीं करती हैं तो क्लोसेट में इसे जरूर शामिल करें।
घुंघरू वाली सिंगल बिछिया की ये डिजाइन मजबूती के साथ स्टाइल भी बहुत शानदार देती है। आप साड़ी या फिर ट्रेडिशनल आउटफिट संग बिछिया ढूंढ रही हैं तो इसे कैरी कर सकती हैं।
स्टोनकट चांदी की बिछिया फैशन से कभी बाहर नहीं होती है। लेडीज को ये बहुत भाती है। आप इसे सिंगल से लेकर थ्री सेट में खरीदें। साथ में पायल हो तो क्या ही बात है।
मजबूती से ज्यादा फैन पसंद हैं तो मोती-चांदी पर आप ऐसी फ्लोरल बिछिया खरीद सकती हैं। ये एडजेस्टबल पैटर्न पर आती है। जिससे खोने-गिरने का डर भी खत्म हो जाता है।
राउंड से हटकर स्क्वायर कट मीनाकरी स्टोन बिछिया बहुत बोल्ड लुक देगी। इसे स्टाइल कर आप पैरों की रंगत बदल सकती है। ये हल्के और बारीक दोनों वर्क पर मिल जाएगी।