भारीपन+खोने का झंझट खत्म !  ट्राई करें 7 फैंसी चांदी की बिछिया डिजाइन
Hindi

भारीपन+खोने का झंझट खत्म ! ट्राई करें 7 फैंसी चांदी की बिछिया डिजाइन

Hindi

फैंसी चांदी की बिछिया

आजकल बिछिया की एक से बढ़कर एक डिजाइन मार्केट में आ गई हैं। आप वर्किंग वुमन हैं तो यहां देखें चांदी की बिछिया की न्यू लेटेस्ट डिजाइन। जो पैरों की सुंदरता बढ़ाने में कमी नहीं रखेंगी।

Image credits: Genini AI
Hindi

सिंगल सिल्वर बिछिया

बिछिया सेट हर कोई पहनता है। आप फैशन अपडेट करते हुए सिंगल सेट पर बिछिया कैरी करें। ये पैरों को निखारने के साथ रॉयल दिखाती हैं। चांदी के अलावा ऑक्सीडाइज्ड पैटर्न पर भी इसे खरीदें।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल चांदी की बिछिया

फ्लोरल बिछिया पैरों में नजाकत जोड़ देगी। ये हल्की होकर भी भड़कीला लुक देती है। आप ज्यादा छमछम या झालर वर्क पसंद नहीं करती हैं तो क्लोसेट में इसे जरूर शामिल करें।

Image credits: pinterest
Hindi

घुंघरू वाली न्यू बिछिया डिजाइन

घुंघरू वाली सिंगल बिछिया की ये डिजाइन मजबूती के साथ स्टाइल भी बहुत शानदार देती है। आप साड़ी या फिर ट्रेडिशनल आउटफिट संग बिछिया ढूंढ रही हैं तो इसे कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टोनवर्क सिल्वर बिछिया

स्टोनकट चांदी की बिछिया फैशन से कभी बाहर नहीं होती है। लेडीज को ये बहुत भाती है। आप इसे सिंगल से लेकर थ्री सेट में खरीदें। साथ में पायल हो तो क्या ही बात है। 

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल-चांदी बिछिया डिजाइन

मजबूती से ज्यादा फैन पसंद हैं तो मोती-चांदी पर आप ऐसी फ्लोरल बिछिया खरीद सकती हैं। ये एडजेस्टबल पैटर्न पर आती है। जिससे खोने-गिरने का डर भी खत्म हो जाता है। 

Image credits: Social Media
Hindi

मीनाकरी स्टोन बिछिया

राउंड से हटकर स्क्वायर कट मीनाकरी स्टोन बिछिया बहुत बोल्ड लुक देगी। इसे स्टाइल कर आप पैरों की रंगत बदल सकती है। ये हल्के और बारीक दोनों वर्क पर मिल जाएगी। 

Image credits: Social Media

बर्थडे पर बीवी को Gold तोहफा ! 1 तोले में खरीदें गोल्ड चेन+लॉकेट

अक्षय तृतीया पर Gold में करें इन्वेस्ट ! खरीदें Long Earring Designs

पंजाबी लुक में चार चांद लगा देंगी ये चांदबालियां, पहनें खूबसूरत डिजाइन

लाखों नहीं 500 में आ जाएंगे हैवी इयररिंग्स, Gauahar Khan से 5 डिजाइन करें Copy