भारीपन+खोने का झंझट खत्म ! ट्राई करें 7 फैंसी चांदी की बिछिया डिजाइन
jewellery Apr 11 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Social Media
Hindi
फैंसी चांदी की बिछिया
आजकल बिछिया की एक से बढ़कर एक डिजाइन मार्केट में आ गई हैं। आप वर्किंग वुमन हैं तो यहां देखें चांदी की बिछिया की न्यू लेटेस्ट डिजाइन। जो पैरों की सुंदरता बढ़ाने में कमी नहीं रखेंगी।
Image credits: Genini AI
Hindi
सिंगल सिल्वर बिछिया
बिछिया सेट हर कोई पहनता है। आप फैशन अपडेट करते हुए सिंगल सेट पर बिछिया कैरी करें। ये पैरों को निखारने के साथ रॉयल दिखाती हैं। चांदी के अलावा ऑक्सीडाइज्ड पैटर्न पर भी इसे खरीदें।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोरल चांदी की बिछिया
फ्लोरल बिछिया पैरों में नजाकत जोड़ देगी। ये हल्की होकर भी भड़कीला लुक देती है। आप ज्यादा छमछम या झालर वर्क पसंद नहीं करती हैं तो क्लोसेट में इसे जरूर शामिल करें।
Image credits: pinterest
Hindi
घुंघरू वाली न्यू बिछिया डिजाइन
घुंघरू वाली सिंगल बिछिया की ये डिजाइन मजबूती के साथ स्टाइल भी बहुत शानदार देती है। आप साड़ी या फिर ट्रेडिशनल आउटफिट संग बिछिया ढूंढ रही हैं तो इसे कैरी कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
स्टोनवर्क सिल्वर बिछिया
स्टोनकट चांदी की बिछिया फैशन से कभी बाहर नहीं होती है। लेडीज को ये बहुत भाती है। आप इसे सिंगल से लेकर थ्री सेट में खरीदें। साथ में पायल हो तो क्या ही बात है।
Image credits: instagram
Hindi
पर्ल-चांदी बिछिया डिजाइन
मजबूती से ज्यादा फैन पसंद हैं तो मोती-चांदी पर आप ऐसी फ्लोरल बिछिया खरीद सकती हैं। ये एडजेस्टबल पैटर्न पर आती है। जिससे खोने-गिरने का डर भी खत्म हो जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
मीनाकरी स्टोन बिछिया
राउंड से हटकर स्क्वायर कट मीनाकरी स्टोन बिछिया बहुत बोल्ड लुक देगी। इसे स्टाइल कर आप पैरों की रंगत बदल सकती है। ये हल्के और बारीक दोनों वर्क पर मिल जाएगी।