हैवी एथनिक साड़ी या सूट के साथ आपको लाखों के इयररिंग्स पहनने की जरूरत नहीं है। गौहर खान से इयररिंग्स आपको शाही लुक देंगे।आप गोल्ड प्लेटेड मोती वाले इयररिंग्स पहन सकती हैं।
अगर आप सिल्वर या गोल्डन साड़ी पहन रही है तो उसके साथ डायमंड लटकन वाले इयररिंग्स पहनें। इसके साथ आपको मैचिंग चोकर भी मिल जाएगा।
मार्केट में ऑक्सीडाइज्ड और सिल्वर प्लेटेड इयररिंग्स भी कम कीमत में मिल जाते हैं। इसमें आप स्टोन का पसंदीदा रंग चुन सकती हैं।
अगर अब तक आपने हैवी स्टेटमेंट इयररिंग्स नहीं पहने हैं तो गौहर खान की तरह इयररिंग्स 500 के अंदर खरीदें। ऐसे इयररिंग्स पहन आपको हार की जरूरत नहीं पड़ेगी।
सर्कल स्टोन इयररिंग्स देखने में काफी चमकीले होते हैं। इन्हें स्टेटमेंट इयररिंग्स के तौर पर भी पहना जा सकता है।
आप चाहे तो ड्रॉप फैंसी इयररिंग्स भी खरीद सकती हैं। ये 200 से 500 की कीमत में मिल जाते हैं। इन्हें एथनिक के साथ इंडो वेस्टर्न ड्रेस में भी पहना जा सकता है।