लाखों नहीं 500 में आ जाएंगे हैवी इयररिंग, Gauahar से 5 लुक करें Copy
Hindi

लाखों नहीं 500 में आ जाएंगे हैवी इयररिंग, Gauahar से 5 लुक करें Copy

Hindi

गोल्ड प्लेटेड मोती इयररिंग्स

हैवी एथनिक साड़ी या सूट के साथ आपको लाखों के इयररिंग्स पहनने की जरूरत नहीं है। गौहर खान से इयररिंग्स आपको शाही लुक देंगे।आप गोल्ड प्लेटेड मोती वाले इयररिंग्स पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डायमंड लटकन इयरिंग्स

अगर आप सिल्वर या गोल्डन साड़ी पहन रही है तो उसके साथ डायमंड लटकन वाले इयररिंग्स पहनें। इसके साथ आपको मैचिंग चोकर भी मिल जाएगा। 

Image credits: instagram-gauahar khan
Hindi

सर्कल ग्रीन नग फैंसी इयररिंग्स

मार्केट में ऑक्सीडाइज्ड और सिल्वर प्लेटेड इयररिंग्स भी कम कीमत में मिल जाते हैं। इसमें आप स्टोन का पसंदीदा रंग चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram-gauahar khan
Hindi

हैवी स्टेटमेंट इयररिंग्स

अगर अब तक आपने हैवी स्टेटमेंट इयररिंग्स नहीं पहने हैं तो गौहर खान की तरह इयररिंग्स 500 के अंदर खरीदें। ऐसे इयररिंग्स पहन आपको हार की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

सर्कल स्टोन इयररिंग्स

सर्कल स्टोन इयररिंग्स देखने में काफी चमकीले होते हैं। इन्हें स्टेटमेंट इयररिंग्स के तौर पर भी पहना जा सकता है। 

Image credits: instagram
Hindi

ड्रॉप फैंसी इयररिंग्स

आप चाहे तो ड्रॉप फैंसी इयररिंग्स भी खरीद सकती हैं। ये 200 से 500 की कीमत में मिल जाते हैं। इन्हें एथनिक के साथ इंडो वेस्टर्न ड्रेस में भी पहना जा सकता है। 

Image credits: instagram

ब्रेसलेट-ब्रोच अब पुराना, Men's Jewellery में एंटर हुआ Necklaces फैशन

फेस छोड़ कलाई देखेंगे सब ! अभी खरीदें 5 ग्राम Gold Bracelet

ना उलझन होगी-ना गिरेगी, ऑफिस के लिए परफेक्ट हैं 7 नई डिजाइनर बिछिया

कुंदन-मीना का गया जमाना, समर वेडिंग में पहनें ये 7 Embroidery Earrings