ब्रेसलेट-ब्रोच अब पुराना, Men's Jewellery में एंटर हुआ Necklaces फैशन
jewellery Apr 10 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
1. मोतियों वाला नेकलेस
मर्द अब सिर्फ ब्रेसलेट या ब्रोच ही नहीं हार भी पहनना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में पुरुष मोतियों का हार कैरी कर सकते हैं। हरे-ऑफ व्हाइट मोतियों का हार उनपर खूब जचेंगा।
Image credits: instagram
Hindi
2. कुंदन-मोती नेकलेस
पुरुष कुंदन और हरे मोतियों का हार भी पहन सकते हैं। ये हार पठानी सूट या फिर पजामा-कुर्ता पर भी खूब जंचेगा। ये हार मैरिज फंक्शन में भी स्टाइल किया जा सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
3. व्हाइट मोती हार
व्हाइट मोती वाला हार भी पुरुष खूब पसंद कर रहे हैं। इस हार में छोटे-बड़े व्हाइट मोती लगे हैं। साथ ही बीच-बीच में ओवल शेप के नग भी लगे हैं। इन्हें ट्रेडिशन ड्रेस पर पहन सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
4. चौड़ी पट्टी वाला मोती हार
मैन्स चौड़ी पट्टी वाला मोती भी स्टाइल कर सकते हैं। इस तरह का हार वेडिंग फंक्शन में पहना जा सकता है। इसे सूट या फिर ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ भी पहन सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
5. फैन्सी नेकलेस
पुरुषों में सबसे ज्यादा फैन्सी नेकलेस पहनने का भी रिवाज है। वे हरे रंग के मोतियों वाला कुंदन के साथ सेट किया हार पहन सकते हैं। ये नेकलेस ट्रेडिशनल आउटफिट पर परफेक्ट लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
6. स्पेशल कुंदन हार
कुंदन का हार पहने का मर्दों में इन दिनों खूब चलन देखा जा रहा है। तीन पट्टी वाला कुंदन लगा हार इन हाउस फंक्शन या फिर शादी में पहना जा सकता है। ये हार शेरवानी पर खूब जंचेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
7. रॉयल नेकलेस
रॉयल नेकलेस सबसे ज्यादा डिमांड में है। मई से शादियों का सीजन शुरू होने वाला है, ऐसे में इस तरह के हार की खूब ट्रेंड कर रहा। इन्हें दूल्हा या फिर दूल्हे के दोस्त भी पहन सकते हैं।