गोल्ड ब्रेसलेट मॉर्डन लुक देने के साथ सोने कंगन की कमी भी पूरी करता है। आप भी एलीगेंट गोल्ड ज्वेलरी ढूंढ रही हैं तो सोने के ब्रेसलेट की लेटेस्ट डिजाइन जरूर चेक करें।
गोल्ड बैंगल्स की तरह वॉर्डरोब में मीनाकरी या फिर नग वर्क पर गोल्ड ब्रेसलेट भी होना चाहिए। ये बहुत शानदार लगता है। ऐसे ब्रेसलेट 1 तोला में बनकर तैयार हो जाएंगे।
एडजेस्टबल और बारीक डिजाइन पर गोल्ड ब्रेसलेट प्यारा लग रहा है। आप इसे मॉर्डन-ट्रेडिशनल हर आउटफिट संग स्टाइल कर सकती है। ऐसा ब्रेसलेट बनवाने के लिए पैसा ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है।
एडजेस्टबल गोल्ड ब्रेसलेट कभी फैशन से बाहर नहीं होता है। आप इसे हर ड्रेस के साथ टीमअप कर सकती हैं। ऐसे ब्रेसलेट यंग गर्ल्स और महिलाओं दोनों पर खिलते हैं।
चेन ब्रेसलेट में साइज का झंझट नहीं रहता है। आपकी कलाई पतली है या चूड़ी पहनना पसंद नहीं करती है तो ऐसे राउंड शेप ब्रेसलेट चुनें। इसे पहनकर आप बहुत सुंदर लगेगी।
फ्लोरल गोल्ड ब्रेसलेट भड़कीला लुक देता है। आप अपने लिये कुछ खरीदना चाहती हैं चो क्यों न कुछ इवेंस्ट किया जाए। आप 1-2 तोला में ऐसा ब्रेसलेट बनवा सकती हैं।
फ्लोरल+मॉर्डन डिजाइन पर ये गोल्ड ब्रेसलेट बहुत प्यारा लग रहा है। आप मिनिमल और स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। ये पहनने के बाद एक्स्ट्रा ज्वेलरी की जरुरत नहीं पडे़गी।