स्टड+झुमका का मजा सिंगल में, Earcuffs पहन सुहागवाली रात बनाएं खास
jewellery Apr 10 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
कुंदन इयरकफ
साड़ी या फिर लहंगा पर कुंदन जड़ा इयरकफ काफी प्यारा लगता है। अगर गोल्ड प्लेटेड इयरकफ लेते हैं तो आपको 2 हजार के अंदर रुपए देने होंगे। लेकिन यह काफी खूबसूरत लगता है।
Image credits: pinterest
Hindi
पर्ल जड़ इयरकप
झुमका अटैच पर्ल इयरकफफ बहुत ही शानदार लगता है। पूरे कानों को यह कवर करके रखता है। इस इयरकफ को बहुत बारिक से डिजाइन किया गया है।
Image credits: pinterest
Hindi
फिश इयरकफ
अगर आपको कुछ डिफरेंट इयररिंग्स पहना है तो फिर फिश कट इयरकफ पहन सकती हैं। इसमें नीचे झुमका लगा है और चारों तरफ पर्ल लगा हुआ है।
Image credits: pinterest
Hindi
स्टोन हैंगिग इयरकफ
स्टोन हैंगिग इयरकफ आपको फ्यूजन लुक देने में हेल्प करेगा। चेन में स्टोन को टाई किया गया है। आप इसे किसी भी खास ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
नग वाला इयरकफ
नग वाला इयरकफ काफी चमकदार होता है। इसमें कई लड़ी लगी होती है। आप चाहें तो डायमंड इयररिंग्स भी ले सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
व्हाइट मोती जड़ा इयरकफ
मोती वाले इयरकफ ट्रेंड में हैं। झुमका के साथ चेन लटकाया जाता है जिसकी वजह से यह हैवी लुक क्रिएट करता है। आप इसे साड़ी पर कैरी करके यूनिक लुक पा सकती हैं।