Hindi

स्टड+झुमका का मजा सिंगल में, Earcuffs पहन सुहागवाली रात बनाएं खास

Hindi

कुंदन इयरकफ

साड़ी या फिर लहंगा पर कुंदन जड़ा इयरकफ काफी प्यारा लगता है। अगर गोल्ड प्लेटेड इयरकफ लेते हैं तो आपको 2 हजार के अंदर रुपए देने होंगे। लेकिन यह काफी खूबसूरत लगता है।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल जड़ इयरकप

झुमका अटैच पर्ल  इयरकफफ बहुत ही शानदार लगता है। पूरे कानों को यह कवर करके रखता है। इस इयरकफ को बहुत बारिक से डिजाइन किया गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

फिश इयरकफ

अगर आपको कुछ डिफरेंट इयररिंग्स पहना है तो फिर फिश कट इयरकफ पहन सकती हैं। इसमें नीचे झुमका लगा है और चारों तरफ पर्ल लगा हुआ है।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टोन हैंगिग इयरकफ

स्टोन हैंगिग इयरकफ आपको फ्यूजन लुक देने में हेल्प करेगा। चेन में स्टोन को टाई किया गया है। आप इसे किसी भी खास ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

नग वाला इयरकफ

नग वाला इयरकफ काफी चमकदार होता है। इसमें कई लड़ी लगी होती है। आप चाहें तो डायमंड इयररिंग्स भी ले सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

व्हाइट मोती जड़ा इयरकफ

मोती वाले इयरकफ ट्रेंड में हैं। झुमका के साथ चेन लटकाया जाता है जिसकी वजह से यह हैवी लुक क्रिएट करता है। आप इसे साड़ी पर कैरी करके यूनिक लुक पा सकती हैं।

Image credits: pinterest

अक्षय तृतीया 2025: सिंपल नहीं शानदार दिखें ! खरीदें 5gm Gold Tops

झुमका-चांदबाली हुआ आउटडेटेड, Dangler Earrings पहन अटकाएं BF की धड़कन

पहला पैकेज लगा 10 लाख+ का, ऑफिस में शान से पहन जाएं ये Diamond+embrald Ring

मन्नत से हुआ है बेटे का जन्म, मां को दें दिल छू लेने वाले पेंडेंट संग 5 गोल्ड चेन