पहला पैकेज लगा 10 लाख+ का, ऑफिस में पहन जाएं ये Diamond+embrald Ring
jewellery Apr 09 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
एमराल्ड+डायमंड फिंगर रिंग डिजाइन
ऑफिस में अगर आप एलिगेंट लिंक रिंग पहनना चाहती हैं और अपना क्लास भी दिखाना चाहती हैं, तो इस तरह से ओवल शेप एमराल्ड रिंग चुन सकती हैं। इसके आजू-बाजू बारीक डायमंड दिए है।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैवी डायमंड+एमराल्ड रिंग
डायमंड के चौड़े बैंड के ऊपर आप ओवल शेप का एमराल्ड स्टोन लगी हुई रिंग भी ले सकते हैं। यह आपके हाथ को हैवी लुक देंगे और ऑफिस में आपको सबसे अमीर दिखा सकती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
जड़ाऊ डायमंड रिंग
अगर आप रिंग के लिए 50000+ इन्वेस्ट कर सकती हैं, तो इस तरह की जड़ाऊ डायमंड रिंग भी ले सकती हैं। जिसमें एमराल्ड के स्टोन जड़े हुए है और ऊपर से डायमंड का एक बैंड और ड्रॉपलेट्स है।
Image credits: Pinterest
Hindi
डबल रिंग डायमंड+एमराल्ड
फिंगर को हैवी लुक देने के लिए आप एक डायमंड का बैंड बनवा कर उसके ऊपर एमराल्ड का राउंड शेप स्टोन और डायमंड लगवाकर डबल रिंग भी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
जड़ाऊ एमराल्ड रिंग
प्लैटिनम बेस में आप रियल डायमंड और एमराल्ड की जड़ाऊ रिंग भी पहन सकती हैं। इसमें बीच में एक राउंड शेप डायमंड सॉलिटेयर दिया हुआ है।
Image credits: Gemini
Hindi
कटिंग वर्क डायमंड रिंग
अगर आप लाइटवेट में हैवी लुक चाहती हैं, तो इस तरह से डायमंड की कटिंग की सेटिंग करवा कर छोटे-छोटे एमराल्ड स्टोन साइड में अटैच करवा कर रिंग ले सकती हैं।
Image credits: Gemini
Hindi
प्लेटटिनम डायमंड +एमराल्ड बैंड
ऑफिस गोइंग गर्ल पर इस तरह की बैंड डिजाइन की रिंग्स बहुत ही खूबसूरत लगती हैं। आप डबल लेयर एमराल्ड के स्टोन के बीच में डायमंड के स्टोन जड़ी हुई बैंड स्टाइल रिंग चुनें।