Hindi

पहला पैकेज लगा 10 लाख+ का, ऑफिस में पहन जाएं ये Diamond+embrald Ring

Hindi

एमराल्ड+डायमंड फिंगर रिंग डिजाइन

ऑफिस में अगर आप एलिगेंट लिंक रिंग पहनना चाहती हैं और अपना क्लास भी दिखाना चाहती हैं, तो इस तरह से ओवल शेप एमराल्ड रिंग चुन सकती हैं। इसके आजू-बाजू बारीक डायमंड दिए है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी डायमंड+एमराल्ड रिंग

डायमंड के चौड़े बैंड के ऊपर आप ओवल शेप का एमराल्ड स्टोन लगी हुई रिंग भी ले सकते हैं। यह आपके हाथ को हैवी लुक देंगे और ऑफिस में आपको सबसे अमीर दिखा सकती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

जड़ाऊ डायमंड रिंग

अगर आप रिंग के लिए 50000+ इन्वेस्ट कर सकती हैं, तो इस तरह की जड़ाऊ डायमंड रिंग भी ले सकती हैं। जिसमें एमराल्ड के स्टोन जड़े हुए है और ऊपर से डायमंड का एक बैंड और ड्रॉपलेट्स है।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल रिंग डायमंड+एमराल्ड

फिंगर को हैवी लुक देने के लिए आप एक डायमंड का बैंड बनवा कर उसके ऊपर एमराल्ड का राउंड शेप स्टोन और डायमंड लगवाकर डबल रिंग भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

जड़ाऊ एमराल्ड रिंग

प्लैटिनम बेस में आप रियल डायमंड और एमराल्ड की जड़ाऊ रिंग भी पहन सकती हैं। इसमें बीच में एक राउंड शेप डायमंड सॉलिटेयर दिया हुआ है।

Image credits: Gemini
Hindi

कटिंग वर्क डायमंड रिंग

अगर आप लाइटवेट में हैवी लुक चाहती हैं, तो इस तरह से डायमंड की कटिंग की सेटिंग करवा कर छोटे-छोटे एमराल्ड स्टोन साइड में अटैच करवा कर रिंग ले सकती हैं।

Image credits: Gemini
Hindi

प्लेटटिनम डायमंड +एमराल्ड बैंड

ऑफिस गोइंग गर्ल पर इस तरह की बैंड डिजाइन की रिंग्स बहुत ही खूबसूरत लगती हैं। आप डबल लेयर एमराल्ड के स्टोन के बीच में डायमंड के स्टोन जड़ी हुई बैंड स्टाइल रिंग चुनें।

Image credits: Gemini

मन्नत से हुआ है बेटे का जन्म, मां को दें दिल छू लेने वाले पेंडेंट संग 5 गोल्ड चेन

25% सैलरी बचा मां को गिफ्ट दें 6gm की Fashionable Ring, 7 New डिजाइन

पैरों से दिखेगी रईसी ! 6000 में खरीदें फ्लोरल Silver Payal

गर्मी में आराम+सुहाग का सम्मान ! चुनें 30K के शॉर्ट Mangalsutra Design