ऑफिस में अगर आप एलिगेंट लिंक रिंग पहनना चाहती हैं और अपना क्लास भी दिखाना चाहती हैं, तो इस तरह से ओवल शेप एमराल्ड रिंग चुन सकती हैं। इसके आजू-बाजू बारीक डायमंड दिए है।
डायमंड के चौड़े बैंड के ऊपर आप ओवल शेप का एमराल्ड स्टोन लगी हुई रिंग भी ले सकते हैं। यह आपके हाथ को हैवी लुक देंगे और ऑफिस में आपको सबसे अमीर दिखा सकती है।
अगर आप रिंग के लिए 50000+ इन्वेस्ट कर सकती हैं, तो इस तरह की जड़ाऊ डायमंड रिंग भी ले सकती हैं। जिसमें एमराल्ड के स्टोन जड़े हुए है और ऊपर से डायमंड का एक बैंड और ड्रॉपलेट्स है।
फिंगर को हैवी लुक देने के लिए आप एक डायमंड का बैंड बनवा कर उसके ऊपर एमराल्ड का राउंड शेप स्टोन और डायमंड लगवाकर डबल रिंग भी कैरी कर सकती हैं।
प्लैटिनम बेस में आप रियल डायमंड और एमराल्ड की जड़ाऊ रिंग भी पहन सकती हैं। इसमें बीच में एक राउंड शेप डायमंड सॉलिटेयर दिया हुआ है।
अगर आप लाइटवेट में हैवी लुक चाहती हैं, तो इस तरह से डायमंड की कटिंग की सेटिंग करवा कर छोटे-छोटे एमराल्ड स्टोन साइड में अटैच करवा कर रिंग ले सकती हैं।
ऑफिस गोइंग गर्ल पर इस तरह की बैंड डिजाइन की रिंग्स बहुत ही खूबसूरत लगती हैं। आप डबल लेयर एमराल्ड के स्टोन के बीच में डायमंड के स्टोन जड़ी हुई बैंड स्टाइल रिंग चुनें।