आप अपनी मां को गोल्ड रिंग गिफ्ट करने प्लान बना रहे हैं, तो 6 ग्राम की आपको कई फैन्सी और फैशनेबल रिंग डिजाइन्स मिल जाएंगी। इन दिनों शॉप्स पर नया स्टॉक भी आया है।
गिफ्ट के लिए बेस्ट है हार्ट डिजाइन रिंग। इस तरह की रिंग 6 ग्राम में आसानी से मिल जाएगी। इसे पहन कर हाथों की खूबसूरती और बढ़ जाएगी।
फैन्सी रिंग भी आप अपनी मां को गिफ्ट कर सकते हैं। इस रिंग के बीच में बारीक नगों को मिलाकर छोटी-छोटी पत्तियों की डिजाइन बनाई है। ये भी हाथों को क्लासी लुक देंगी।
ज्यादातर लेडीज फ्लावर डिजाइन रिंग पहनना पसंद करती हैं। आप भी अपनी मां को इस तरह की रिंग गिफ्ट कर सकते हैं। हैवी दिखने वाली ये रिंग भी 6 ग्राम की मिल जाएगी।
नग लगी गोल्ड रिंग की डिमांड बहुत ज्यादा है। इस रिंग में छोटे-छोटे सफेद नगों से फूल बनाया गया है, साथ ही सोने की बारीक पत्तियां भी बनी है। ये रिंग भी आपकी मां को पसंद आएगी।
इन दिनों डिजाइनर रिंग की खूब डिमांड है। इस रिंग ने सफेद नग से पत्ती और आधा फूल बना है। इसे गोल्ड रिंग से अटैच किया है। ये रिंग भी हाथों की रौनक बढ़ा देगी।
लीफ डिजाइन रिंग भी 6 ग्राम की मिल जाएगी। इसमें सोने से बारीक पत्तियां बनी है और रिंग के साथ इसे सेट किया गया है। इस तरह की रिंग भी आप अपनी मॉम गिफ्ट कर सकते हैं।
कई लेडीज डिजाइनर छ्ल्ला भी पहनना पसंद करती हैं। इस तरह के छल्ले कई डिजाइन में अवेलेबल हैं। ये भी 6 ग्राम के मिल जाएंगे। इसे पहनते ही हाथ खूबसूरत दिखने लगेंगे।