पैरों से दिखेगी रईसी ! 6000 में खरीदें फ्लोरल Silver Payal
Hindi

पैरों से दिखेगी रईसी ! 6000 में खरीदें फ्लोरल Silver Payal

चांदी नहीं पहनें फ्लोरल पायल
Hindi

चांदी नहीं पहनें फ्लोरल पायल

आज के वक्त डिफरेंट टाइप्स की चांदी पायल खरीदना बहुत महंगा पड़ेगा लेकिन आज आपके लिए फ्लोरल सिल्वर पायल की फैंसी डिजाइन लाये हैं जिसे आप हर ड्रेस संग पहन सकती हैं।

Image credits: social media
फैंसी पायल डिजाइन
Hindi

फैंसी पायल डिजाइन

शंख डिजाइन पर ये सिल्वर पायल फैंसी लुक दे रही है। आप झालर और लड़ी से हटकर कुछ चाहती हैं तो इसे खरीदें। ऐसी पायल चांदी में मिलना मुश्किल है। चाहे तो ऑर्डर देकर बनवाएं।

Image credits: social media
घुंघरू वर्क स्टाइलिश पायल
Hindi

घुंघरू वर्क स्टाइलिश पायल

भड़कीला लुक चाहिए तो पैरों की शोभा बढ़ाने के लिए स्टोन मीनाकरी पर ऐसी घुंघरू वाली पायल खरीदें। सुनार की दुकान पर ऐसी सिल्वर पायल कई पैटर्न पर मिल जाएगी। 

Image credits: social media
Hindi

सिल्वर रोज पायल

फ्लोरल रोज पर ये चांदी की पायल बहुत प्यारी लग रही है। आप छमछम या ओवर लुक पसंद नहीं करती हैं तो एंकलेट स्टाइल सिल्वर पायल चुनें। आप 3 हजार रुपए तक ऐसी पायल खरीद सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

चांदी की मयूर डिजाइन पायल

मयूर डिजाइन पायल इन दिनों काफी पसंद की जा रही है। अगर फैशनेबल ज्वेलरी पसंद करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। सुनार की दुकान पर ये पायल कई रेंज और डिजाइन में मिल जाएंगी।

Image credits: social media
Hindi

नग वाली फ्लोरल पायल

मल्टीकलर नग पायल कभी फैशन से बाहर नहीं होती है। आप डेली वियर पायल की तलाश में हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 3-4 हजार में इसकी एलीगेंट डिजाइन मिल जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

ब्राइडल पायल फ्लोरल डिजाइन

दुल्हन बनने वाली हैं तो भारी पायल पहनना बनता है। आप राउंड थ्री फ्लावर इसे खरीदें तो बढ़िया रहेग। आजकल ऐसे डिजाइन्स मॉर्डन ब्राइड्स को खूब पसंद आ रहे हैं। 

Image credits: social media

गर्मी में आराम+सुहाग का सम्मान ! चुनें 30K के शॉर्ट Mangalsutra Design

मंगलसूत्र-चेन हटाएं! बहू को मंडप में पहनाएं 1 तोला का Gold Set

हार-मंगलसूत्र का बचाएं खर्चा ! क्वाइन गोल्ड चेन से लुक करें कंप्लीट

पग फेरे पर बेटी को दें 3G गोल्ड मीनाकारी टॉप्स, ससुराल में बढ़ेगी इज्जत