मीनाकारी इयररिंग्स में रंग-बिरंगी कारीगरी की जाती है। इसमें लाल, नीला, हरा, पीला रंगों का इस्तेमाल किया जाता है, जो इयररिंग्स को रिच और ट्रेडिशनल लुक देता है।
बिटिया जब पहली बार मायके में आए तो आप उसे 2-3 ग्राम गोल्ड में हैंड क्राफ्ट फ्लोरल डिजाइन वाले मीनाकारी इयररिंग्स दें। जिसके ऊपर कुंदन और मोतियों की स्ट्रिंग दी हुई है।
बिटिया के पग फेरे में आप ब्लैक बेस में व्हाइट लोटस कारीगरी किए हुए स्टड इयररिंग्स भी दे सकते हैं। जिसके ऊपर कुंदन की डिटेलिंग की हुई है
मीनाकारी टॉप्स दिखने में हैवी और रिच लुक देते हैं, लेकिन यह बेहद हल्के होते हैं। आप ब्लू बेस में रेड और ग्रीन कलर का मीनाकारी वर्क किया हुआ टॉप्स अपनी बिटिया के लिए ले सकती हैं।
शादीशुदा बेटी को अगर आप कुछ हैवी में देना चाहती हैं, तो इस तरीके का मीनाकारी जड़ाऊ टॉप्स दे सकती है। जिसमें नीचे गोल्ड चेन में मोतियों की स्ट्रिंग दी हुई है।
2-3 ग्राम गोल्ड में आप अपनी बिटिया के लिए मल्टी कलर मीनाकारी वर्क किया हुआ स्टड इयररिंग्स खरीदें। इसे वह साड़ी, लहंगा, अनारकली और इंडो वेस्टर्न ड्रेस पर भी कैरी कर सकती है।
मीनाकारी कुंडल में जेम्स, स्टोन, कुंदन या मोती से सजावट की जाती है। आप मल्टी कलर स्टड लेकर बीच में एक छोटा सा डायमंड या स्टोन लगवा कर इसे और भी सुंदर और आकर्षक लुक दे सकते हैं।