हाथ चूमने को बेताब होगा हर कोई, पार्टीज के लिए परफेक्ट 7 Designer Ring
Hindi

हाथ चूमने को बेताब होगा हर कोई, पार्टीज के लिए परफेक्ट 7 Designer Ring

1. फैन्सी रिंग
Hindi

1. फैन्सी रिंग

पार्टी में जा रही है तो आप अपने हाथों की रौनक बढ़ाने के लिए फैन्सी अंगूठी पहन सकती हैं। आपकी ड्रेस के साथ ये रिंग क्लासी लुक देगी। इस रिंग में ढेरों बारीक नग लगे हैं।

Image credits: pinterest
2. रोज डिजाइन रिंग
Hindi

2. रोज डिजाइन रिंग

मेटैलिक गोल्डन रोज डिजाइन रिंग भी हाथों में खूब जंचेगी। सिम्पल लुक वाली ये रिंग दिखने काफी सुंदर है। इसके सेंटर में एक बारीक गोल्डन मोती लगा है, जो इसकी खूबसूरती और बढ़ा रहा है।

Image credits: pinterest
3. जालीदार फ्लावर रिंग
Hindi

3. जालीदार फ्लावर रिंग

जालीदार फ्लावर रिंग भी हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देगी। इस तरह की बिग रिंग इन दिनों लेडीज खूब पहनना पसंद कर रही हैं। यदि आप पार्टी में जा रही हैं तो इसे पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4. कुंदन-मोती रिंग

कुंदन-मोती लगी बिग रिंग भी लुक वाइज काफी शानदार दिखती है। इसे पहनते ही हाथों की खूबसूरती और निखर जाती है। इसे भी अपने फैशनेबल आउटफिट के साथ पार्टी में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. चांद कट रिंग

चांद कट रिंग यंग गर्ल्स की पहली पसंद बनी हुई हैं। इस रिंग में नग और सिल्वर मोतियों को मिलाकर चांद बनाया गया है। साथ ही थोड़ा सा गोल्डन वर्क भी किया है।

Image credits: pinterest
Hindi

6. बिग फ्लावर रिंग

बिग फ्लावर रिंग का लुक ऐसा है कि इसे देख किसी का भी मन ललचा जाएगा। इस रिंग में डिजाइनर पत्तियों को मिलाकर फूल बनाया गया है। इसके बीच में बारीक नगों और सफेद मोती से डिजाइन बनी है।

Image credits: pinterest
Hindi

7. ग्रीन स्टोन रिंग

ग्रीन स्टोन रिंग भी हाथों की शोभा बढ़ा देती हैं। ये रिंग लुक वाइज बहुत ही खूबसूरत है। इसमें दो सिल्वर लेयर और सेंटर में गोल्ड लेयर लगी है। बीच में ग्रीन स्टोन लगा है।

Image credits: pinterest

बिटिया के हर बर्थ डे पर छोटा इंवेस्टमेंट, बनवाएं ट्रेंडी 2gm गोल्ड इयररिंग्स

हल्के पर वजनदार ! 1st नाइट पर गोल्ड इयररिंग्स से करें इश्क का इजहार

सोना सस्ता, मौका जबरदस्त ! बेटी के लिए बनवाएं Gold Bangles

एक में बनेगी दो की बात, Stacking Bangle पहन कड़ा-कंगन को कहें टाट-बाय