शादी-ब्याह में कपड़ों से ज्यादा ज्वेलरी पर निगाहें होती हैं। बिटिया की शादी होने वाली हैं और गहनें बनवाने हैं तो सोना सस्ता हो गया है। जल्द से लाडो के लिए गोल्ड कड़ा का ऑर्डर दें।
10 ग्राम के भीतर स्टोन कटवर्क पर गोल्ड बैंगल्स बनकर तैयार हो जाएंगे। इसे चूड़ियों के सेट पहनें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। यहां पर नग सफेद है, चाहे तो रंग-बिरंगे स्टोन भी चुन सकती हैं।
ज्यादा बजट नहीं है तो 4-5 ग्राम में ब्रेसलेट स्टाइल गोल्ड बैंगल जरूर कैरी करें। ये बहुत गॉर्जियस लुक देता है। ये पार्टी वाइब देने में कमी बिल्कुल नहीं रखेंगे।
ऑफिस लुक के लिए स्नैक स्टाइल सोबर गोल्ड कड़ा बेस्ट रहता है। ये आवाज-भड़कीले वर्क से बचने का बढ़िया विकल्प है। ये एथनिक-वेस्टर्न हर आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाएगा।
मैरिड वुमन हैं तो प्लेन की बजाय नग वर्क ऐसी सोने की चूड़ी खरीद सकती हैं। ऐसे कंगन ठोस डिजाइन के आते हैं। सुनार के यहां 4-10 ग्राम के बीच इस वैरायटी के कई गोल्ड बैंगल मिल जाएंगे।
मीनाकरी वर्क कंगन की शान और ज्यादा बढ़ा देता है। नग-स्टोन के साथ गोल्ड बैंगल पहनकर आप बहुत खूबसूरत लगेंगी। ऐसे कड़े साड़ी-लहंगा संग फंस जाते हैं, इसलिए थोड़ा ध्यान रखें।
बेटी ऑफिस जाती है तो ज्यादा खर्चा करने की बजाय ऐसे प्लेन बैंगल्स गिफ्ट कर सकती हैं। आजकल मॉर्डन दुल्हनों को मिनिमल ज्वेलरी पसंद आ रही है। ये डेलीवियर के लिए बेस्ट रहेगा।