सोना सस्ता, मौका जबरदस्त ! बेटी के लिए बनवाएं Gold Bangles
Hindi

सोना सस्ता, मौका जबरदस्त ! बेटी के लिए बनवाएं Gold Bangles

गोल्ड बैंगल्स की न्यू डिजाइन
Hindi

गोल्ड बैंगल्स की न्यू डिजाइन

शादी-ब्याह में कपड़ों से ज्यादा ज्वेलरी पर निगाहें होती हैं। बिटिया की शादी होने वाली हैं और गहनें बनवाने हैं तो सोना सस्ता हो गया है। जल्द से लाडो के लिए गोल्ड कड़ा का ऑर्डर दें।

Image credits: pinterest
स्टोन कटवर्क सोने के कड़े
Hindi

स्टोन कटवर्क सोने के कड़े

10 ग्राम के भीतर स्टोन कटवर्क पर गोल्ड बैंगल्स बनकर तैयार हो जाएंगे। इसे चूड़ियों के सेट पहनें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। यहां पर नग सफेद है, चाहे तो रंग-बिरंगे स्टोन भी चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
ब्रेसलेट स्टाइल गोल्ड बैंगल्स
Hindi

ब्रेसलेट स्टाइल गोल्ड बैंगल्स

ज्यादा बजट नहीं है तो 4-5 ग्राम में ब्रेसलेट स्टाइल गोल्ड बैंगल जरूर कैरी करें। ये बहुत गॉर्जियस लुक देता है। ये पार्टी वाइब देने में कमी बिल्कुल नहीं रखेंगे। 

Image credits: social media
Hindi

सोने के कड़ा डिजाइन

ऑफिस लुक के लिए स्नैक स्टाइल सोबर गोल्ड कड़ा बेस्ट रहता है। ये आवाज-भड़कीले वर्क से बचने का बढ़िया विकल्प है। ये एथनिक-वेस्टर्न हर आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

5 ग्राम सोने की चूड़ी

मैरिड वुमन हैं तो प्लेन की बजाय नग वर्क ऐसी सोने की चूड़ी खरीद सकती हैं। ऐसे कंगन ठोस डिजाइन के आते हैं। सुनार के यहां 4-10 ग्राम के बीच इस वैरायटी के कई गोल्ड बैंगल मिल जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

मीनाकरी वर्क गोल्ड बैंगल

मीनाकरी वर्क कंगन की शान और ज्यादा बढ़ा देता है। नग-स्टोन के साथ गोल्ड बैंगल पहनकर आप बहुत खूबसूरत लगेंगी। ऐसे कड़े साड़ी-लहंगा संग फंस जाते हैं, इसलिए थोड़ा ध्यान रखें। 

Image credits: social media
Hindi

प्लेन गोल्ड बैंगल विद नग

बेटी ऑफिस जाती है तो ज्यादा खर्चा करने की बजाय ऐसे प्लेन बैंगल्स गिफ्ट कर सकती हैं। आजकल मॉर्डन दुल्हनों को मिनिमल ज्वेलरी पसंद आ रही है। ये डेलीवियर के लिए बेस्ट रहेगा। 

Image credits: pinterest

एक में बनेगी दो की बात, Stacking Bangle पहन कड़ा-कंगन को कहें टाट-बाय

पुराने बटन से कर ले जुगाड़, ₹10 में तैयार कर लें हजारों वाले ट्रेंडी इयररिंग्स

ऑक्सीडाइज्ड बिछिया पहनकर पूरे घर की बढ़ाएं शोभा, पति कहेंगे देवी जी

झुमकों में अटक जाएगा दीवाने पति का दिल, स्टाइल से पहनें 7 New डिजाइन