अगर आपके पास पुराने छोटे-बड़े बटन पड़े हुए हैं, तो आप उन्हें हुक की मदद से अटैच करके गोल्डन पेंट कर ट्रेंडी इयररिंग्स बनाएं। ये इंडियन वेस्टर्न दोनों आउटफिट पर कमाल लगेंगे।
ग्रीन कलर के बेस में आप पिंक कलर का ऊपर बटन स्टिक करें। पीछे से इयररिंग्स पहनने के लिए नीडल लगाएं और क्यूट से इयररिंग्स बनाएं।
अगर आपके पास पुराने बटन पड़े हुए हैं, तो आप उसके ऊपर इस तरह की स्ट्रिंग लगा सकते हैं। कुछ बीड्स अटैच करें, नीचे बो डिजाइन बनाकर पीछे हुक लगाकर इयररिंग्स का पैटर्न दें।
ब्लैक कलर के पुराने बटन के ऊपर आप एक छोटा बटन लगाएं और लेपर्ड प्रिंट का कपड़ा लेकर उसे रेप कर दें। आपके ट्रेंडी और स्टाइलिश इयररिंग्स तैयार हो जाएंगे।
कई शर्ट या पैंट्स में मेटल के बटन लगे होते है। आप इन्हें ब्लैक कलर का पेंट करके इसके पीछे इयररिंग्स की नीडल को स्टिक करें और ट्रेंडी से स्टड्स इयररिंग्स बनाएं।
पुराने वुडन बटन को पेंट करके आप उसके ऊपर मंडला आर्ट करें। इन्हें एक डोरी की मदद से अटैच करके ऊपर हुक लगाएं और डैंगलर इयररिंग्स बनाएं।
अगर आपके पास राउंड पुराने बटन पड़े हुए हैं, तो आप उसके ऊपर पतली सी स्ट्रिंग को अटैच करें। ऊपर हुक लगाएं और इन्हें कानों में हैंग करके स्मॉल डैंगलर इयररिंग्स बनाएं।