पुराने बटन से कर ले जुगाड़, ₹10 में तैयार कर लें ट्रेंडी इयररिंग्स
Hindi

पुराने बटन से कर ले जुगाड़, ₹10 में तैयार कर लें ट्रेंडी इयररिंग्स

पुराने बटन से बनाएं ट्रेंडी इयररिंग्स
Hindi

पुराने बटन से बनाएं ट्रेंडी इयररिंग्स

अगर आपके पास पुराने छोटे-बड़े बटन पड़े हुए हैं, तो आप उन्हें हुक की मदद से अटैच करके गोल्डन पेंट कर ट्रेंडी इयररिंग्स बनाएं। ये इंडियन वेस्टर्न दोनों आउटफिट पर कमाल लगेंगे।

Image credits: Instagram@badis_jewelers
बटन डिजाइन इयररिंग्स
Hindi

बटन डिजाइन इयररिंग्स

ग्रीन कलर के बेस में आप पिंक कलर का ऊपर बटन स्टिक करें। पीछे से इयररिंग्स पहनने के लिए नीडल लगाएं और क्यूट से इयररिंग्स बनाएं।

Image credits: Instagram@mustardseedatelier
हैवी बटन इयररिंग्स
Hindi

हैवी बटन इयररिंग्स

अगर आपके पास पुराने बटन पड़े हुए हैं, तो आप उसके ऊपर इस तरह की स्ट्रिंग लगा सकते हैं। कुछ बीड्स अटैच करें, नीचे बो डिजाइन बनाकर पीछे हुक लगाकर इयररिंग्स का पैटर्न दें।

Image credits: Instagram@wildrabbits.creations
Hindi

लेपर्ड प्रिंट बटन इयररिंग्स

ब्लैक कलर के पुराने बटन के ऊपर आप एक छोटा बटन लगाएं और लेपर्ड प्रिंट का कपड़ा लेकर उसे रेप कर दें। आपके ट्रेंडी और स्टाइलिश इयररिंग्स तैयार हो जाएंगे।

Image credits: Instagram@fearlessaccessories2
Hindi

ब्लैक मेटल इयररिंग्स

कई शर्ट या पैंट्स में मेटल के बटन लगे होते है। आप इन्हें ब्लैक कलर का पेंट करके इसके पीछे इयररिंग्स की नीडल को स्टिक करें और ट्रेंडी से स्टड्स इयररिंग्स बनाएं।

Image credits: Gemini
Hindi

बटन हैंगिंग इयररिंग्स

पुराने वुडन बटन को पेंट करके आप उसके ऊपर मंडला आर्ट करें। इन्हें एक डोरी की मदद से अटैच करके ऊपर हुक लगाएं और डैंगलर इयररिंग्स बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्मॉल हैंगिंग इयररिंग्स

अगर आपके पास राउंड पुराने बटन पड़े हुए हैं, तो आप उसके ऊपर पतली सी स्ट्रिंग को अटैच करें। ऊपर हुक लगाएं और इन्हें कानों में हैंग करके स्मॉल डैंगलर इयररिंग्स बनाएं। 

Image credits: Pinterest

ऑक्सीडाइज्ड बिछिया पहनकर पूरे घर की बढ़ाएं शोभा, पति कहेंगे देवी जी

झुमकों में अटक जाएगा दीवाने पति का दिल, स्टाइल से पहनें 7 New डिजाइन

पति की बढ़ जाएगी दोगुनी उम्र! गले में पहनें 6 डबल लेयर के मंगलसूत्र

हर बर्थडे खुद पर करें इन्वेस्ट ! खरीदें 3 हजार की गोल्ड नोज रिंग