हर बर्थडे खुद पर करें इन्वेस्ट ! खरीदें 3 हजार की गोल्ड नोज रिंग
Hindi

हर बर्थडे खुद पर करें इन्वेस्ट ! खरीदें 3 हजार की गोल्ड नोज रिंग

गोल्ड नोज रिंग
Hindi

गोल्ड नोज रिंग

नोज रिंग चेहरे की खूबसूरत बढ़ा देती है। ऐसे में क्यों न खुद पर इंवेस्ट किया जाए। यहां देखें गोल्ड नोज रिंग-पिन की लेटेस्ट डिजाइन जिसे आप केवल 3000 रु तक खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
गोल्ड- नग नोज रिंग
Hindi

गोल्ड- नग नोज रिंग

डेलीवियर के लिए गोल्ड- नग पर ऐसी नोज रिंग चुन सकती हैं। ये आपका लुक बदलकर रख देगी। ये स्टड स्टाइल में है। इसे आप किसी भी आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। 

Image credits: PINTEREST
एडजेस्टबल गोल्ड नोज रिंग
Hindi

एडजेस्टबल गोल्ड नोज रिंग

एडजेस्टबल गोल्ड नोज रिंग आजकल बहुत पसंद की जा रही है। ये लंबे और राउंड फेस पर खिलेगी। सुनार की दुकान पर ऐसी नोज पिन 3000 रु के अंदर मिल जाएंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हार्ट शेप गोल्ड नोज रिंग

हार्ट शेप ज्वेलरी पसंद की जाती है, आप नोज रिंग पर भी इसका पैटर्न चुन सकती हैं। ये चेहरे को भड़कीला दिखाती है। ज्वेलरी शॉप पर इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

नग वाली सोने की नोज पिन

नग वाली नोज पिन ज्यादा महंगी नहीं होती है। आप 2000 के अंदर इसे खरीद सकती हैं। ये मैरिड-अनमैरिड सभी पर खिलेगी। ये कैजुअल से ज्यादा एथनिक आउटफिट संग खिलेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन गोल्ड नोज रिंग

लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो स्टोन पैटर्न पर ऐसी गोल्ड नोज रिंग खरीद सकती हैं। ये आजकल बहुत ज्यादा डिमांड में हैं। ऑनलाइन ज्वेलरी शॉप पर इसकी ढेरों रेंज मिल जाएंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लटकन वाली गोल्ड नोज रिंग

लटकन वाली गोल्ड नोज रिंग महिलाओं को पसंद आती है। ऐसी नोज रिंग पार्टी और फेस्टिवल के लिए बेस्ट रहती है। आप 2-4 हजार में इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

पुश्तैनी जायदाद की लगेंगी मालकिन! 40+ में पहनें 8 ग्राम Gold Stud

सास-ननद की बढ़ेगी हार्ट बीट ! खरीदें 20 हजार के गोल्ड इयररिंग्स

चेहरा नहीं पैर देखेंगे बलमा ! 1st नाइट पर पहनें फैंसी पायल-बिछिया

सैलरी ना करें वेस्ट, Single Ring Hathphool में करें इन्वेस्ट!