सैलरी ना करें वेस्ट, Single Ring Hathphool में करें इन्वेस्ट!
Hindi

सैलरी ना करें वेस्ट, Single Ring Hathphool में करें इन्वेस्ट!

घुंघरू स्टाइल गोल्ड हथफूल
Hindi

घुंघरू स्टाइल गोल्ड हथफूल

आप सोने की चूड़ी, कंगन, अंगूठी पहनकर बोर हो गई है, तो आप लेटेस्ट डिजाइन के हथफूल ट्राई करें। इस गोल्ड हथफूल में पतली सी चैन दी हुई है और इसमें खूब घुंघरू डिजाइन हैं। 

Image credits: instagram
फैंसी और ट्रेंडी हथफूल डिजाइन
Hindi

फैंसी और ट्रेंडी हथफूल डिजाइन

जड़ाऊ हथफूल की जगह आप ऐसा स्टाइलिश फैंसी और ट्रेंडी डिजाइन चुनें। इस तरीके से चेन वाले ब्रेसलेट डिजाइन के हथफूल आजकल खूब ट्रेंड में हैं। इसे आप जरूर एकबार पहनें।

Image credits: instagram
अमेरिकन स्टोन वर्क हथफूल
Hindi

अमेरिकन स्टोन वर्क हथफूल

अगर आप सोने में इन्वेस्ट करके खूबसूरत सा हथफूल लेना चाहती हैं, तो इस तरीके का अमेरिकन स्टोन वर्क हथफूल देखें। पतली सी चैन और एक गोल्ड की राउंड शेप रिंग कमाल लग रही है।

Image credits: pinterest
Hindi

कुंदन वर्क गोल्ड प्लेटेड हथफूल

बड़ी सी रिंग और चौड़े कुंदन के ब्रेसलेट के साथ ब्रॉड स्ट्रिंग वाले इस तरह की हथफूल डिजाइन भी आपके हाथों को खूबसूरत लुक देगा। इसे आप शादी-पार्टी या ससुराल के लिए ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जाल लेयरिंग डिजाइन हथफूल

अगर आप अपने हाथ को एकदम भरा हुआ लुक देना चाहती हैं, तो इस तरीके से पर्ल और गोल्ड वाला जाल से बना हुआ हथफूल भी पहन सकती हैं। ये साड़ी-सूट सबपर खूब खिलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन फ्लोवर मोती डिजाइन

मोतियों की लेयर वाली माला के साथ एक हैवी फ्लोवर ब्रोच स्टाइल वाला ये हथफूल भी बेस्ट है। जिसमें मोतियों की स्ट्रिंग से ही पूरी डिजाइनिंग की गई है। ऐसे पैटर्न आपके हाथ को खिला देंगे।

Image credits: instagram

पतली कमरिया को चिमटी काटेंगे पिया जी, पहनें Modern Kamar Bandh

सस्ते में पहनें सोने का सुई धागा इयररिंग्स, हर आउटफिट के लिए है बेस्ट

Minimal+Magical, अक्षय तृतीया पर अपनी लक्ष्मी को पहनाएं ये Mangalsutra

शाही लगेंगे हाथ और लिबास, हाथों को सजाएं इन खूबसूरत Rajwadi Bangle से