आप सोने की चूड़ी, कंगन, अंगूठी पहनकर बोर हो गई है, तो आप लेटेस्ट डिजाइन के हथफूल ट्राई करें। इस गोल्ड हथफूल में पतली सी चैन दी हुई है और इसमें खूब घुंघरू डिजाइन हैं।
जड़ाऊ हथफूल की जगह आप ऐसा स्टाइलिश फैंसी और ट्रेंडी डिजाइन चुनें। इस तरीके से चेन वाले ब्रेसलेट डिजाइन के हथफूल आजकल खूब ट्रेंड में हैं। इसे आप जरूर एकबार पहनें।
अगर आप सोने में इन्वेस्ट करके खूबसूरत सा हथफूल लेना चाहती हैं, तो इस तरीके का अमेरिकन स्टोन वर्क हथफूल देखें। पतली सी चैन और एक गोल्ड की राउंड शेप रिंग कमाल लग रही है।
बड़ी सी रिंग और चौड़े कुंदन के ब्रेसलेट के साथ ब्रॉड स्ट्रिंग वाले इस तरह की हथफूल डिजाइन भी आपके हाथों को खूबसूरत लुक देगा। इसे आप शादी-पार्टी या ससुराल के लिए ले सकती हैं।
अगर आप अपने हाथ को एकदम भरा हुआ लुक देना चाहती हैं, तो इस तरीके से पर्ल और गोल्ड वाला जाल से बना हुआ हथफूल भी पहन सकती हैं। ये साड़ी-सूट सबपर खूब खिलेगा।
मोतियों की लेयर वाली माला के साथ एक हैवी फ्लोवर ब्रोच स्टाइल वाला ये हथफूल भी बेस्ट है। जिसमें मोतियों की स्ट्रिंग से ही पूरी डिजाइनिंग की गई है। ऐसे पैटर्न आपके हाथ को खिला देंगे।