पतली कमरिया को चिमटी काटेंगे पिया जी, पहनें Modern Kamar Bandh
jewellery Apr 06 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
मल्टीकलर कुंदन कमरबंध
साड़ी-लहंगे के सभी रंग के साथ आप इस तरह के कमरबंध को पहन सकती हैं। ये खूबसूरत कमरबंध आपके हर रंग के साड़ी के साथ खूब जचेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
एंब्राल्ड कुंदन कमरबंध
एंब्राल्ड कुंदन वाली ये कमरबंध काफी खूबसूरत, ट्रेंडी और स्टाइलिश है। इस तरह के कमरबंध न सिर्फ कमर में पहनने का काम आएगा, बल्कि आप इसे गले में नेकलेस की तरह भी पहन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पर्ल कमरबंध डिजाइन
मोती और नग से सजी ये पर्ल कमरबंध भी शादी में पहनने के लिए बढ़िया डिजाइ है, ब्लैक, ब्लू, पिंक और दूसरे डार्क कलर के आउटफिट के साथ ये डिजाइ काफी प्यारा लगेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऑक्सीडाइज कमर बंध
ऑक्सीडाइज कमरबंध भी आपके पतली कमरिया पर खूब जचेगी। चांदी के आसमान छूते भाव को छोड़ आप अपने बजट में इस तरह के कमरबंध ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्वर कमरबंध विथ झुमका
चांदी की इस खूबसूरत झुमके वाले कमरबंध की दीवानी न सिर्फ औरतें होने वाली हैं, बल्की मर्द भी अपनी बीवी के कमर में इस तरह के कमरबंध देख मन ही मन खुश होंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
घूंघरू वाले कमरबंध
घूंघरू वाले कमरबंध की ये खूबसूरत डिजाइन आपके बजट में भी आ जाएगी और ये पहनने के बाद कमर पर खूब जचेगी, साथ ही चलने पर छुम-छुम की अवाज भी आएगी।