साड़ी-लहंगे के सभी रंग के साथ आप इस तरह के कमरबंध को पहन सकती हैं। ये खूबसूरत कमरबंध आपके हर रंग के साड़ी के साथ खूब जचेगी।
एंब्राल्ड कुंदन वाली ये कमरबंध काफी खूबसूरत, ट्रेंडी और स्टाइलिश है। इस तरह के कमरबंध न सिर्फ कमर में पहनने का काम आएगा, बल्कि आप इसे गले में नेकलेस की तरह भी पहन सकती हैं।
मोती और नग से सजी ये पर्ल कमरबंध भी शादी में पहनने के लिए बढ़िया डिजाइ है, ब्लैक, ब्लू, पिंक और दूसरे डार्क कलर के आउटफिट के साथ ये डिजाइ काफी प्यारा लगेगा।
ऑक्सीडाइज कमरबंध भी आपके पतली कमरिया पर खूब जचेगी। चांदी के आसमान छूते भाव को छोड़ आप अपने बजट में इस तरह के कमरबंध ले सकती हैं।
चांदी की इस खूबसूरत झुमके वाले कमरबंध की दीवानी न सिर्फ औरतें होने वाली हैं, बल्की मर्द भी अपनी बीवी के कमर में इस तरह के कमरबंध देख मन ही मन खुश होंगे।
घूंघरू वाले कमरबंध की ये खूबसूरत डिजाइन आपके बजट में भी आ जाएगी और ये पहनने के बाद कमर पर खूब जचेगी, साथ ही चलने पर छुम-छुम की अवाज भी आएगी।