अपने लुक को खूबसूरत और यूनिक टच देना चाहती हैं तो आप इस तरीके का गोल्ड सुई धागा इयररिंग्स पहनें। ये आपके हर आउटफिट के लिए बेस्ट होगा।
अपने लुक को क्लासिक टच देना चाहती हैं, तो आप ऑफिस से लेकर रेगुलर यूज तक ऐसे सुई धागा इयररिंग्स पहनें। इसमें आप बेहद प्यारी नजर आएंगी।
प्लेटेड सुई धारा इयररिंग्स आपको ब्राइडल लुक देगा। आप इस इयररिंग्स को एथनिक और वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी वियर कर सकती हैं। इसे लाइटवेट इयररिंग्स आपको मॉडल टच देगा।
ये खूबसूरत इयररिंग्स आपको आपके बजट में आसानी से मिल जाएगा। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा। ये आप रेगुलर यूज में पहनें तो आप बेहद क्लासिक लगेगी।
सर्कल सुई धागा इयररिंग्स की ये डिजाइन बेहद नया और ट्रेंडी है। इसमें आपको मॉडल टच मिलेगा। आप इसे पहनकर सबसे अलग नजर आएंगी।
ग्रीन स्टोन सुई धागा इयररिंग्स की ये डिजाइन बहुत रेयर ही मिलती है। आप अपने लिए इस तरीके का इयरिंग्स जरूर बनवाएं। ये आपको सस्ते में बेहद खूबसूरत इयररिंग्स मिल जाएगा।