क्या सोना-क्या चांदी! हैवी इयरिंग्स के आगे फेल है लाखों के कानबाली
jewellery Apr 06 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
आर्टिफिशियल हैवी इयररिंग्स का चलन
सोना इतना महंगा हो गया है कि महिलाएं हैवी इयररिंग्स का शौक नहीं पूरा कर पा रही हैं। ऐसे में आर्टिफिशियल इयररिंग्स की मांग बढ़ गई है। एथनिक पर पहनने के लिए यह परफेक्ट है।
Image credits: pinterest
Hindi
हैंगिग झुमका
नग, व्हाइट और ग्रीन मोती से बने हैंगिग झुमका की खूबसूरती के आगे गोल्ड इयररिंग्स कहां टिक पाएगी। साड़ी और लहंगा के साथ आप इस तरह की इयररिंग्स पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी चांदबाली डिजाइंस
दोस्त की वेडिंग हो या फिर रिसेप्शन चांदबाली का हैवी डिजाइन अपने एथनिक आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। ग्रीन स्टोन से सजे हुए इयररिंग्स हर रंग के आउटफिट पर परफेक्ट लगती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी इयररिंग्स विद एक्सेसरीज
अगर आप अपनी इयररिंग्स के साथ-साथ बालों की खूबसूरती भी बढ़ाना चाहती हैं तो फिर इस पैटर्न की एक्सेसरीज चुन सकती हैं। ये एक्सेसरीज आपके कान को लटकने से भी बचाते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
पिंक स्टोन हैवी गोल्ड प्लेटेड झुमका
पिंक कलर के गोल्ड प्लेटेड झुमका भी आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करती है। सूट या फिर साड़ी के साथ आप इस डिजाइन को जोड़ सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कुंदन जड़ा फुल कवर इयररिंग्स
आज कलर फुल कवर इयररिंग्स भी महिलाओं को खूब पसंद आ रही है। कलरफुल कुंदन जड़े इस इयररिंग्स की कीमत की बात करें तो 2-5 सौ के अंदर मिल जाएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
आर्टिफिशियल इयररिंग्स की कीमत
आर्टिफिशियल हैवी इयररिंग्स की कीमत 200-2000 रुपए तक जाती है। दाम क्वालिटी और हैवी वर्क पर डिपेंड करता है। लेकिन हर तरह की पार्टी के लिए आर्टिफिशियल इयररिंग्स परफेक्ट है।