Hindi

मम्मी-पापा पर ना डालें बोझ, 5 ग्राम में बनवा लें झालर इयररिंग्स

Hindi

झालर डिजाइन गोल्ड इयररिंग्स

आप अपनी शादी के लिए जेवर खरीदने का प्लान बना रही हैं, तो अपनी सैलरी से 5-6 ग्राम में आप कुंदन वर्क किया हुआ झालर इयररिंग्स ले सकती है। यह लाइट वेट होता है, लेकिन हैवी लुक देता है।

Image credits: Gemini
Hindi

झुमकी पैटर्न झालर इयररिंग्स

नई नवेली दुल्हन पर इस तरीके के झुमकी पैटर्न के झालर इयररिंग्स बहुत खूबसूरत लगते हैं। इसमें डबल लेयर में छोटी झुमकी दी हुई है। नीचे चेन डिजाइन है और ऊपर मीनाकारी वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

कनौती+झालर इयररिंग्स

लाइटवेट में हैवी लुक के लिए आप 5 से 6 ग्राम गोल्ड में इस तरह के झुमकी पैटर्न के झालर इयररिंग्स बनवा सकती हैं। जिसमें ऊपर कनौती भी दी हुई है। इससे कानों को सपोर्ट भी मिलता है।

Image credits: Instagram
Hindi

हैंगिंग झालर इयररिंग्स

अपनी पहली सैलरी से आप शादी के लिए इस तरह की झालर इयररिंग्स खरीद सकती हैं। जिसमें ट्रायंगल शेप में गोल्ड का बड़ा सा ब्रोच दिया है और नीचे चेन पैटर्न में झालर डिजाइन है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल झालर इयररिंग्स

18 या 22 कैरेट गोल्ड में आप इस तरीके का झालर इयररिंग्स ले सकती हैं। इसमें बीच में एक फ्लोरल ब्रोच दिया हुआ है। नीचे चेन झालर है और ऊपर ट्रायंगल शेप देकर टॉप्स पैटर्न दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग झुमकी झालर इयररिंग्स

गोल्ड के बड़े से टॉप्स में आप छोटे से बड़े सीक्वेंस में इस तरह का झुमकी पैटर्न का लंबा झालर इयररिंग्स भी ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

चेन डिजाइन झालर इयररिंग्स

गोल्ड में फ्लोरल डिजाइन के टॉप्स के साथ आप इस तरह की मल्टी प्लेयर्स चेन डलवा कर हैवी झालर इयररिंग भी बनवा सकती हैं। इंडियन वेस्टर्न दोनों आउटफिट पर स्टाइलिश लगेगा।

Image credits: Instagram

सोना महंगा है तो क्या हुआ, पत्नी को चांदी के यूनिक नेकलेस से करें खुश

सिंपल चेन को करें थोड़ा अपग्रेड, खरीदें 6 भारी+मजबूत गोल्ड बीडेड चेन

शादीशुदा लगेंगी शालीन! 8 Gram में बनवाएं पारंपरिक Gold Mangalsutra

ऑफिस लुक के साथ वियर करें ये चेन पायल, देखें अलग और नई डिजाइन