सोना महंगा है तो क्या हुआ, पत्नी को चांदी के यूनिक नेकलेस से करें खुश
jewellery Apr 05 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
पर्ल सिल्वर नेकलेस
सोना महंगा होने की वजह से अगर आप सोच रहें हैं की पत्नी को सुंदर नेकलेस कैसे गिफ्ट करें, तो यहां आपकी परेशानी दूर होने वाली है।अपनी वाइफ को ये खूबसूरत पर्ल सिल्वर वेकलेस गिफ्ट करें।
Image credits: pinterest
Hindi
झुमकी सिल्वर नेकलेस
अगर आपको भी सिल्वर की सेट पसंद है तो आप ये झुमकी डिजाइन में नेकलेस खरीदें, ये आपको बेहद कम बजट में शानदार जूलरी मिल जाएगी। ये आपको एलिगेंट लुक देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
टेंपल सिल्वर नेकलेस
अगर आप सोने का हार पहन कर बोर हो गई हैं, तो आप न्यू डिजाइन के टेंपल नेकलेस खरीदें। ये आपको कम पैसों में खूबसूरत हार से मिल जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
हसली सिल्वर नेकलेस
पुराने जमाने की ये जूलरी फिर से ट्रेंड में है, इस तरह के गहने राजस्थान परिधान के साथ ज्यादतर पहना जाता था। लेकिन अब हर तरह के आउटफिट के साथ इसे पहनें तो आपका लुक क्लासिक नजर आएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
पर्ल और स्टोन सिल्वर नेकलेस
ये सेट ब्राइडल के लिए भी बेस्ट है। आप अपने लहंगे और साड़ी के साथ इसे पहनें तो गजब की खूबसूरत नजर आएंगी। आप ये सेट किसी को गिफ्ट में भी दे सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्वर चेन स्टाइल नेकलेस
अपने वेस्टर्न लुक को और क्लासिक और रॉयल लुक देना चाहती हैं, तो आप इस तरह के लेयर वाली चेन पहनें। इसमें आप सबसे अलग और स्टाइलिश नजर आएंगी।