शादीशुदा लगेंगी शालीन! 8 Gram में बनवाएं पारंपरिक Gold Mangalsutra
Hindi

शादीशुदा लगेंगी शालीन! 8 Gram में बनवाएं पारंपरिक Gold Mangalsutra

हैवी गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन
Hindi

हैवी गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन

कई मोतियों और गोल्ड बॉल्स के साथ तैयार ये ट्रेडिशनल मंगलसूत्र महफिल में आपकी शान बढ़ा देगा। आप इसे बजट के अकॉर्डिंग छोटा करा सकती हैं। 

Image credits: social media
यूनिक मीनाकारी गोल्ड मंगलसूत्र
Hindi

यूनिक मीनाकारी गोल्ड मंगलसूत्र

मल्टी चेन स्टाइल भले फैंसी न हो लेकिन मजबूती कमाल की देता है। यह एक क्लासिक और यूनिक मीनाकारी गोल्ड मंगलसूत्र है। आप इसे जरूर अपनी बजट लिस्ट में रखें।

Image credits: instagram
राउंड शेप गोल्ड मंगलसूत्र
Hindi

राउंड शेप गोल्ड मंगलसूत्र

आप लाइटवेट पैडेंट के साथ इसे तैयार करवाएं। इस तरह का राउंड शेप गोल्ड मंगलसूत्र आपके लुक में जान डाल देगा। इसे शॉर्ट लेंथ में बनवाएंगी तो रूप और रंग निखरकर आएगा।

Image credits: social media
Hindi

8 ग्राम शॉर्ट गोल्ड मंगलसूत्र

8 ग्राम के अंदर ऐसा शॉर्ट मंगलसूत्र बन जाएगा। यहां पर काले मोती, गोल्ड डिजाइन के साथ छोटे पेंडेंट को एड किया गया है। आप भी सुनार को ऑर्डर देकर ये बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

8 ग्राम वाला पारंपरिक मंगलसूत्र

मोतियों वाला मंगलसूत्र कम बजट में बन जाएगा। यहां पर गोल्ड का यूज केवल पैडेंट में किया गया है। अगर आप 8 ग्राम के अंदर मंगलसूत्र बनवाना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक मोती टेंपल गोल्ड मंगलसूत्र

इस तरह के ट्रेडिशनल डिजाइन हर शादीशुदा लेडी की शान बढ़ा देंगे। यहां टेंपल स्टाइल हैवी गोल्ड लॉकेट ऐड किया गया है। ऐसा स्टनिंग ब्लैक मोती टेंपल गोल्ड मंगलसूत्र बेस्ट चॉइस है।

Image credits: social media
Hindi

ब्लैक-गोल्डन बीड्स मंगलसूत्र

ट्रेडिशनल लुक के लिए ब्लैक-गोल्डन बीड्स पर ऐसा मंगलसूत्र बहुत प्यारा लगेगा। न्यूली ब्राइड हैं तो इसे जरूर ट्राई करें। आप 5-7 ग्राम में इसे बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram

ऑफिस लुक के साथ वियर करें ये चेन पायल, देखें अलग और नई डिजाइन

खिले उठेगा चेहरा और बदल जाएगी रंगत, टशन से पहनें 7 Black Metal Jhumka

हल्के से हैवी तक ! देखें 10 से 30 ग्राम के Gold Necklace Set

नई बहू का बढ़ेगा नूर ! मुंह दिखाई पर गिफ्ट करें लाल गोल्ड मंगलसूत्र