कई मोतियों और गोल्ड बॉल्स के साथ तैयार ये ट्रेडिशनल मंगलसूत्र महफिल में आपकी शान बढ़ा देगा। आप इसे बजट के अकॉर्डिंग छोटा करा सकती हैं।
मल्टी चेन स्टाइल भले फैंसी न हो लेकिन मजबूती कमाल की देता है। यह एक क्लासिक और यूनिक मीनाकारी गोल्ड मंगलसूत्र है। आप इसे जरूर अपनी बजट लिस्ट में रखें।
आप लाइटवेट पैडेंट के साथ इसे तैयार करवाएं। इस तरह का राउंड शेप गोल्ड मंगलसूत्र आपके लुक में जान डाल देगा। इसे शॉर्ट लेंथ में बनवाएंगी तो रूप और रंग निखरकर आएगा।
8 ग्राम के अंदर ऐसा शॉर्ट मंगलसूत्र बन जाएगा। यहां पर काले मोती, गोल्ड डिजाइन के साथ छोटे पेंडेंट को एड किया गया है। आप भी सुनार को ऑर्डर देकर ये बनवा सकती हैं।
मोतियों वाला मंगलसूत्र कम बजट में बन जाएगा। यहां पर गोल्ड का यूज केवल पैडेंट में किया गया है। अगर आप 8 ग्राम के अंदर मंगलसूत्र बनवाना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
इस तरह के ट्रेडिशनल डिजाइन हर शादीशुदा लेडी की शान बढ़ा देंगे। यहां टेंपल स्टाइल हैवी गोल्ड लॉकेट ऐड किया गया है। ऐसा स्टनिंग ब्लैक मोती टेंपल गोल्ड मंगलसूत्र बेस्ट चॉइस है।
ट्रेडिशनल लुक के लिए ब्लैक-गोल्डन बीड्स पर ऐसा मंगलसूत्र बहुत प्यारा लगेगा। न्यूली ब्राइड हैं तो इसे जरूर ट्राई करें। आप 5-7 ग्राम में इसे बनवा सकती हैं।