हल्के से हैवी तक ! देखें 10 से 30 ग्राम के Gold Necklace Set
jewellery Apr 04 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:social media
Hindi
गोल्ड नेकलेस विद इयररिंग्स
गोल्ड नेकलेस हर महिला के पास होता है। ऐसे में आपके लिए 10 से 30 ग्राम तक गोल्ड नेकलेस विद इयररिंग्स के लेटेस्ट और न्यू डिजाइन लाये हैं।
Image credits: social media
Hindi
हैवी गोल्ड नेकलेस विद इयररिंग्स
30 ग्राम सोने में आप इससे मिलता-जुलता गोल्ड नेकलेस बनवा सकती हैं। जहां छोटे-छोटे गोल्ड बॉल्स के साथ ट्राइंगल शेप पैडेंट एड किया गया है।
Image credits: social media
Hindi
राजस्थानी सोने का हार झुमके के साथ
राजस्थानी हार रॉयल लुक देते हैं। आप भी बारीक वर्क और राउंड लॉकेट के साथ इसे चुनें। यहां नेकलेस भारी है इसलिए इयररिंग्स लाइटवेट हैं।
Image credits: social media
Hindi
हसुली गोल्ड नेकलेस
गोल्ड हसुली नेकलेस राजपूताना लुक के लिए बेस्ट है। आप इसे 20-25 ग्राम में बनवा सकती हैं। ये सदियों तक मजबूती देता है। आप चाहे तो इयररिंग्स स्किप कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
लाइटवेट फ्लोरल गोल्ड हार
लाइटवेट फ्लोरल गोल्ड नेकलेस 10 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएगा। पर इयररिंग्स के लिए आपको पैसे ज्यादा देने पड़ सकते हैं। ये उन महिलाओं के लिए बेस्ट है तो हल्की ज्वेलरी पसंद करती हैं।
Image credits: social media
Hindi
डबल लेयर गोल्ड नेकलेस
पत्तियों पर तैयार गोल्ड नेकलेस दिखने में तो मॉर्डन लुक देगा लेकिन मजबूती में कम होता है। आप मजबूती से ज्यादा फैशन चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। साथ में लड़ी वाले झुमके खिलेंगे।
Image credits: social media
Hindi
चोकर स्टाइल गोल्ड नेकलेस
चोकर स्टाइल फ्लोरल गोल्ड नेकलेस इन दिनों बहुत ज्यादा ट्रेंड में है। आप कुछ हैवी, मजबूत और स्टाइलिश ढूंड रही हैं तो इसे चुनें। यहां पर स्टाइड गोल्ड झुमका एड किये गए हैं।